सार
एप्पल के iPhone 15 Plus पर ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर भारी छूट मिल रही है। इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर और क्रेडिट कार्ड का ऑफर लगाकर आप इस फोन पर भारी बचत कर सकते है। जानिए किस तरह से आप इन ऑफर्स का इस्तेमाल कर सकते है।
टेक डेस्क. हमारे देश में आईफोन को बेहद पसंद किया जाता है। इस फोन को लग्जरी और स्टेटस सिंबल के तौर पर देखा जाता है। ऐसे में कई लोग इसे खरीदना चाहते है। इतना ही इसमें कई खास फीचर्स होते है, जो यूजर्स को अपनी तरफ आकर्षित करता है। खास तौर से इसके प्राइवेसी फीचर के कारण ये यूजर्स के पहली पसंद है। लेकिन समस्या ये है कि इसकी कीमत दूसरे मोबाइल फोन के मुकाबले कई गुना ज्यादा महंगा है। अगर आप भी इसे डिस्काउंट पर खरीदना चाहते है, तो यह खबर आपके के लिए है। दरअसल, अमेजन पर iPhone 15 Plus की कीमत पर भारी छूट का ऐलान किया गया है।
iPhone 15 Plus पर मिल रही भारी छूट
iPhone 15 Plus की कीमत पर 10% की छूट मिल रही है। इस फोन की कीमत 89 हजार 900 रुपए है। डिस्काउंट के बाद इस फोन की कीमत 80 हजार 990 रुपए हो जाएंगे। अगर आप कीमत में कटौती करना चाहते है तो आप 22 हजार 500 रुपए का एक्सचेंज ऑफर से भी फायदा उठा सकते है। अगर आप कुछ चुनिंदा क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते है, तो आपको 6000 रुपए तक का डिस्काउंट पा सकते है। ऐसे में हम पूरे ऑफर्स मिला ले तो आप लगभग 36 हजार रुपए बचा सकते है।
iPhone के इस मॉडल पर मिल रहा
एप्पल के आईफोन 15 प्लस के 128GB के मॉडल पर छूट मिल रही है। अगर आप ईएमआई पर पर खरीदना चाहते है ये तो भी आपके पास बेहतर ऑप्शन हो सकता है। इसके लिए आप डाउन पेमेंट कर ईएमआई पर इसे खरीद सकते है। इस पर नो कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन मिलता है, जो 3917 रुपए से शुरू होता है।
iPhone 15 Plus के फीचर्स
iPhone 15 Plus यह फोन सितंबर 2023 में लॉन्च हुआ था। इसमें 6.7 इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रिजॉल्यूशन 1290X2796 पिक्सल है। इसमें हेक्सा-कोर एप्पल A16 बायोनिक प्रोसेसर के साथ आता है। इसकी खास बात ये है कि वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। फोन iOs पर ऑपरेट होता है और इसमें 128GB का स्टोरेज मिलता है।
यह भी पढ़ें…
क्या लोकसभा चुनाव पर है चीनी हैकर्स की नजर, जानें क्या है माइक्रोसॉफ्ट का दावा?