डायरेक्ट टीवी पर बंद हुए EPSN सहित डिज्नी के चैनल, क्या है नया ऑप्शन

डायरेक्ट टीवी और डिज्नी के बीच विवाद के कारण डायरेक्ट टीवी पर डिज्नी चैनल बंद हो गए हैं, जिसके चलते यूजर्स विकल्प खोज रहे हैं। यूट्यूब टीवी एक विकल्प के रूप में उभरा है, जो ABC, ESPN सहित 100 से ज्यादा लाइव चैनल प्रदान करता है। 

टेक डेस्क.  डायरेक्ट टीवी और डिज्नी के बीच लंबे वक्त से विवाद चल रहा है। अब डायरेक्ट टीवी पर ESPN और ABC सहित डिज्नी के चैनल रविवार यानी 1 सितंबर को बंद हो गए है। ब्लैकआउट के कारण हजारों यूजर्स इसके ऑप्शन की तलाश कर रहे यूजर्स ने यूट्यूब टीवी का रुख किया है। यूट्यूब पर 100 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल भी उपलब्ध करवा रही है। इसमें ABC, ESPN और दूसरे डिज्नी चैनल है।

YouTube TV पर देख सकेंगे ये प्रोग्राम

Latest Videos

Youtube TV के सब्सक्राइबर्स कॉलेज फुटबॉल, NFL और अपने पसंद के प्रोग्राम देख सकेंगे। इसके अलावा, प्लेटफॉर्म कई शानदार पैकेज मुहैया करता है, जो दूसरे केबल के बराबर है। ऐसे में डिज्नी और डायरेक्ट टीवी के बीच चल रहे विवाद के चलते प्रभावित यूजर्स के लिए एक बेस्ट ऑप्शन मिल रहा है। इस पर एक यूजर ने कहा कि यूट्यूब टीवी वाले अपने घर से डिश हटा सकते हैं। यह 2024 है।

YouTube TV का सब्सक्रिप्शन

YouTube TV का बेस प्लान 72.99 डॉलर यानी 6,114 रुपए का है। इसमें ESPN, ABC, CBC, NBC और दूसरे 100 चैनल मिल रहे है। वहीं, स्पोर्ट्स लवर के लिए 10.99 डॉलर रुपए यानी लगभग 920 रुपए में स्पोर्ट्स प्लस ऐड-ऑन के माध्यम ले एक्स्ट्रा कॉन्टेंट एक्सेस कर सकते हैं। इसमें NFL RedZone और beIN Sports जैसे चैनल शामिल हैं। अगर आप हाई क्वालिटी स्ट्रीमिंग में दिलचस्पी रखते हैं, तो 4K प्लस ऐड ऑन पहले वर्ष के लिए 14.99 डॉलर यानी 1257 रुपए प्रति माह के हिसाब से प्लान मौजूद है।

यह भी पढ़ें…

क्या चीनी हैकर्स का 'वोल्ट टाइफून' भारत के लिए खतरा है?

गूगल पर ये 5 सर्च आपको पहुंचा सकती हैं जेल!

Share this article
click me!

Latest Videos

टिकट खरीद बच्चों के साथ किया सफर, PM Modi ने ऐसे किया 'नमो भारत कॉरिडोर' का उद्घाटन
महाकुंभ 2025 में बच्ची का अजब-गजब करतब । Prayagraj Mahakumbh 2025
Mahakumbh 2025 में लीजिए रेगिस्तान के जहाज से घूमने का मजा, जानें खर्च और क्या मिलेगी सुविधा
महाकुंभ मेले में स्टे के लिए त्रिवेणी संगम होटल एंड रिसॉर्ट्स है परफेक्ट चॉइस, देखें Inside Video
अतीक-अशरफ के हत्यारों को महाकुंभ में मिला सम्मान, बन गए हीरो #Shorts