Dream11 बंद होने वाला है? जानिए अब आपके पैसे का क्या होगा

Published : Aug 20, 2025, 05:49 PM IST
Dream11 Ban News

सार

Money Based Fantasy Games Ban News : सरकार ने लोकसभा में ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 पेश कर दिया है, जिससे ड्रीम11 और बाकी मनी-बेस्ड गेम पर बैन लग सकता है। अब स्किल-बेस्ड और फ्री गेम्स पर ज्यादा फोकस रहेगा। जानिए ड्रीम11 यूजर्स के पैसों पर क्या असर होगा? 

DID YOU KNOW ?
Dream11 कब शुरू हुआ?
ड्रीम11 की शुरुआत 2008 में IITian हर्ष जैन और भाविश सेठ ने की थी। अप्रैल 2019 में यह यूनिकॉर्न बनने वाली देश की पहली गेमिंग कंपनी बनी।

Online Gaming Bill 2025 Impact on Dream11 : ड्रीम11 जैसे फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्मपिछले कुछ सालों में भारतीय यूजर्स के बीच काफी पॉपुलर हैं। लेकिन अब एक बड़ी खबर सामने आई है, सरकार ने ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 लोकसभा में पेश किया है, जिससे मनी-बेस्ड गेम्स पर कड़ी रोक लग सकती है। अगर यह बिल पास हो गया, तो ड्रीम11 और अन्य फैंटेसी गेम्स जैसे मनी-बेस्ड प्लेटफॉर्म्स रियल-मनी गेम्स ऑफर नहीं कर पाएंगे। इस आर्टिकल में आसान तरीके से जानिए बिल का असर ड्रीम11 पर क्या होगा, आपके पैसे और अकाउंट पर क्या असर पड़ेगा और अब क्या करना चाहिए?

ड्रीम11 और ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 का पूरा मामला क्या है?

केंद्र सरकार ने आज लोकसभा में ऑनलाइन गेमिंग को कंट्रोल करने और रियल-मनी गेम्स पर बैन लगाने वाला प्रमोशन एंड रेगुलेशन ऑफ ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 पेश किया। इसका असर की फैंटेसी गेम्स पर देखने को मिल सकता है।

ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 में क्या-क्या पॉइंट्स हैं?

  • कोई भी प्लेटफॉर्म मनी-बेस्ड गेम्स ऑफर नहीं कर सकता। स्किल बेस्ड गेम्स खेलने वालों को कोई सजा नहीं होगी।
  • रियल-मनी गेम ऑफर करने या ऐड करने पर 3 साल तक जेल और 1 करोड़ रुपए जुर्माना। विज्ञापन चलाने वालों पर 2 साल जेल और 50 लाख रुपए जुर्माना।
  • एक स्पेशल अथॉरिटी बनाई जाएगी, जो गेमिंग इंडस्ट्री को रेगुलेट करेगी और तय करेगी कि कौन सा गेम रियल-मनी गेम है।
  • पबजी, फ्री फायर, फ्री गेम्स, ई-स्पोर्ट्स और सोशल गेम्स को सपोर्ट किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें- प्रोग्रामिंग से लेकर गेमिंग तक, स्टूडेंट्स के लिए बेस्ट हैं ये 5 लैपटॉप

मनी-बेस्ड गेम्स पर रोक क्यों?

सरकार के अनुसार, कुछ लोग गेमिंग की लत में अपनी सारी सेविंग्स गंवा चुके हैं। कई मामलों में मानसिक तनाव और सुसाइड जैसी खबरें भी सामने आई हैं। मनी लॉन्ड्रिंग और नेशनल सिक्योरिटी के मामले भी चिंता का विषय हैं। इसलिए सरकार ने सख्त कदम उठाने का फैसला किया है।

Dream11 यूजर्स क्या करें?

  • अभी तक यूजर्स को कोई सजा नहीं होगी। लेकिन अपने पैसे का हिसाब रखें।
  • रियल-मनी गेम्स बंद होने पर स्किल गेम्स जैसे फैंटेसी क्रिकेट प्रैक्टिस, ई-स्पोर्ट्स गेम्स खेल सकते हैं।
  • बड़े इन्वेस्टमेंट या पैसा लगाने से पहले अपने फंड का बैकअप रखें।
  • बिल पास होने के बाद नियम बदल सकते हैं, इसलिए ड्रीम11 और अन्य प्लेटफॉर्म्स के रेगुलेटरी अपडेट्स को फॉलो करें और चेक करते रहें।

सरकारी रेगुलेशन और इंडस्ट्री का फ्यूचर

  • ड्रीम11 और फैंटेसी गेमिंग कंपनियों को अब नया मॉडल अपनाना होगा।
  • ई-स्पोर्ट्स और फ्री गेमिंग इंडस्ट्री को बढ़ावा मिलेगा।
  • सरकार का मकसद यूजर्स को आर्थिक नुकसान से बचाना और नेशनल सिक्योरिटी सुनिश्चित करना है।

इसे भी पढ़ें- टेक से जुड़ी ये गलतियां पड़ सकती हैं भारी, कहीं आप हर रोज तो नहीं कर सेम मिस्टेक, जानें

 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Airtel ने अचानक से गायब कर दिए 2 रिचार्ज प्लान, ग्राहकों को जोर का झटका!
Cello Lunch Box मात्र 600रू में ! देखें धमाकेदार डील्स