
Online Gaming Bill 2025 Impact on Dream11 : ड्रीम11 जैसे फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्मपिछले कुछ सालों में भारतीय यूजर्स के बीच काफी पॉपुलर हैं। लेकिन अब एक बड़ी खबर सामने आई है, सरकार ने ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 लोकसभा में पेश किया है, जिससे मनी-बेस्ड गेम्स पर कड़ी रोक लग सकती है। अगर यह बिल पास हो गया, तो ड्रीम11 और अन्य फैंटेसी गेम्स जैसे मनी-बेस्ड प्लेटफॉर्म्स रियल-मनी गेम्स ऑफर नहीं कर पाएंगे। इस आर्टिकल में आसान तरीके से जानिए बिल का असर ड्रीम11 पर क्या होगा, आपके पैसे और अकाउंट पर क्या असर पड़ेगा और अब क्या करना चाहिए?
केंद्र सरकार ने आज लोकसभा में ऑनलाइन गेमिंग को कंट्रोल करने और रियल-मनी गेम्स पर बैन लगाने वाला प्रमोशन एंड रेगुलेशन ऑफ ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 पेश किया। इसका असर की फैंटेसी गेम्स पर देखने को मिल सकता है।
इसे भी पढ़ें- प्रोग्रामिंग से लेकर गेमिंग तक, स्टूडेंट्स के लिए बेस्ट हैं ये 5 लैपटॉप
सरकार के अनुसार, कुछ लोग गेमिंग की लत में अपनी सारी सेविंग्स गंवा चुके हैं। कई मामलों में मानसिक तनाव और सुसाइड जैसी खबरें भी सामने आई हैं। मनी लॉन्ड्रिंग और नेशनल सिक्योरिटी के मामले भी चिंता का विषय हैं। इसलिए सरकार ने सख्त कदम उठाने का फैसला किया है।
इसे भी पढ़ें- टेक से जुड़ी ये गलतियां पड़ सकती हैं भारी, कहीं आप हर रोज तो नहीं कर सेम मिस्टेक, जानें
टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News