Milton Lunch Box पर भारी छूट, ऑफिस और स्कूल के लिए Amazon दे रहा बेस्ट डील !

Published : Aug 20, 2025, 05:41 PM IST
milton tiffin box price

सार

Milton lunch box steel: मिल्टन लंच बॉक्स पर अब अमेजन डिस्काउंट ऑफर कर रहा है। स्कूल, कॉलेज और ऑफिस के लिए स्टेनलेस स्टील टिफिन बॉक्स बढ़िया क्वालिटी और किफायती कीमत में उपलब्ध। टिकाऊ, लीकप्रूफ और आसानी से कैरी करने वाले टिफिन की लिस्ट देखें यहां। 

Milton lunch box price: स्कूल-कॉलेज से लेकर ऑफिस तक लॉन्च बॉक्स हर कोई ले जाता है। यदि आप भी ठंडे खाने से परेशान हो चुके हैं तो वक्त आ गया है अब टिफिन को बदल दिया जाए। दरअसल इस वक्त अमेजन पर मिल्टन टिफिन बॉक्स ( Milton Tiffin Box) पर ऑफर मिल रहा है। जहां आप बिना ज्यादा पैसे खर्च किए 600 रुपए तक बढ़िया टिफिन खरीद सकते हैं, तो चलिए जानते हैं उन डील्स के बारे में जो वाकई आपके काम आ सकती हैं।

Milton stainless steel tiffin

अगर आप स्कूल-कॉलेज जाते हैं तो मिल्टन स्टेनलेस स्टील टिफिन बॉक्स को विकल्प बना सकते हैं। अमेजन पर 20 फीसदी डिस्काउंट के साथ इसे 358 रुपए में खरीदा जा सकता है। यहां पर आपको 280 Ml के दो राउंड कंटेनर और 450 ML का ओवल कंटेनर मिलेगा। इस बॉक्स में चार-पांच घंटे खाना गरम रहता है। ज्यादा जानकारी के लिए अमेजन विजिट कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- पुराने कपड़ों से कमाएं पैसे: घर बैठे इन 5 प्लेटफॉर्म्स पर बेचें, जानें कैसे?

Milton lunch box

ऑफिस के लिए ये मिल्टन का ये लंच बॉक्स बढ़िया रहेगा। यहां पर आपको 200 ml, 320 ml, 500 ml के तीन स्टेनलेस स्टील कंटेनर के साथ फैब्रिक जैकेट भी मिलती है। आप इसे 20 फीसदी ऑफर के साथ अमेजन से 554 रुपए में खरीद सकते हैं। ये टिफिन लीकप्रूफ और बदबू दूर रखने का दावा करता है।

ये भी पढ़ें- Realme P4 vs P4 Pro: फीचर्स, कीमत और परफॉर्मेंस का फुल कॉम्पेरिजन

Milton tiffin lunch box for kids

अगर आपका बच्चा छोटा है और उसके के लिए टिफिन की तलाश है तो मिल्टन के इस प्रोडक्ट को चुन सकते हैं। वैसे तो इसका प्राइस 280 रुपए हालांकि आप 20% डिस्काउंट के साथ इसे 225 रुपए में खरीद सकते हैं। ये 780 ml का है, जो सब्जी के लिए छोटा बॉक्स दिया गया है। इसके अलावा साथ में प्लास्टिक स्पून भी मिलेगा।

सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवाल

मिल्टन टिफिन बॉक्स कितने का आता है?

मिल्टन लंच बॉक्स की कीमत पीस के हिसाब अलग-अलग होती है। 3 पीस स्टेनलेस टिफिन की कीमत 600 रुपए से शुरू होती है। इसके अलाबा बेसिक लंच बॉक्स 250 रुपए तक मिल जाएगा।

मिल्टन कंपनी का मालिक कौन है?

मिल्टन ऑस्ट्रेलिया की जानी मानी कंपनी है, जिसकी शुरुआत रॉबर्ट मिलर ने की थी। ये कंपनी भारत के अलावा अन्य देशों में भी अपने हाई क्वालिटी, थर्मोस्टील टिफिन बोतल और किचनवेयर सेल करने के लिए जानी जाती है।

डिस्क्लेमर- यहां पर दी गई सभी जानकारी इंटरनेट से ली की गई है। एशियानेट हिंदी इसका किसी भी प्रकार का दावा नहीं करता। कुछ भी खरीदने या बेचने से पूर्व कृपया आधिकारिक वेबसाइट अवश्य जांच लें।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Airtel ने अचानक से गायब कर दिए 2 रिचार्ज प्लान, ग्राहकों को जोर का झटका!
Cello Lunch Box मात्र 600रू में ! देखें धमाकेदार डील्स