
Heater for home: सर्दियों में बच्चों को सबसे ज्यादा परेशानी होती है। जुकाम-खांसी जैसे पीछा नहीं छोड़ता है, आप भी बच्चों के लिए इलेक्ट्रिक हीटर या ब्लोअर खरीदने की सोच रहे हैं पर ज्यादा बजट एलाऊ नहीं कर रहा है तो परेशान होने की जरूरत भी बिल्कुल भी हैं। दरअसल, आज हम आपके लिए 700-800 रु के बीच ऐसी डील्स लेकर आए हैं जो ठंड में कमरा गर्म रखने के साथ जेब पर भी भारी नहीं पड़ेगा तो चलिए जानते हैं इन ऑफर डील के बारे में डिटेल से।
अगर बच्चा 3-5 साल के बीच है तो उसके लिए वॉल माउंट इलेक्ट्रिक हीटर बढ़िया ऑप्शन है। आप इसे कमरे के अलावा बाथरूम, ग्रीनहाउस और किचन में भी लगा सकते हैं। ₹1,599 की रेंज में आने वाला ये हीटर अमेजन पर 50% डिस्काउंट के साथ ₹799 में लिस्टेड है। खासियत की बात करें तो ये 220V संग आता है, जो सेफ होने के साथ बच्चे के लिए परफेक्ट है। आप ज्यादा जानकारी के लिए मुख्य साइट विजिट कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Photoshop का खर्च भूल जाइए, ये 5 फ्रूी टूल्स देंगे जबरदस्त परफॉर्मेंस !
1,899रुपए वाला ये इलेक्ट्रिक हैंडी रूम हीटर अमेजन पर 63% डिस्काउंट के साथ ₹699 में लिस्टेड है। ये हीटर कॉम्पैक्ट प्लग इन डिजाइन के साथ आता है, यानी आप इसे कहीं भी लगा सकते हैं और ये ईजी टू यूज है। इसमें 400w वाट है। साथ ही यह हीटर एडजेस्टेबल डिजिटल टाइमर से लैस है। आपके बड़ा हीटर खरीदने की सेविंग्स नहीं है तो इस विकल्प बनाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें- बैठने का स्टाइल,सोने का सुकून ! घर लाएं Sofa Cum Bed
59% डिस्काउंट के साथ ओरिएंट कंपनी का फैन रूम हीटर ₹2,190 की बजाय 899 रुपए में खरीदने का मौका मिल रहा है। ये प्रोडक्ट स्पीड सेटिंग, शॉक प्रूफ बॉडी, टू हीट सेटिंग और पोर्टेबल-कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ आता है। यहां पर 2000W /1000W की डायमेंशन भी दी गई है, जो बच्चों के साथ बड़ों के लिए मुफीद है। आप इसे ऑर्डर करने से जुड़ी डिटेल जानने के लिए अमेजन एक्सप्लोर कर सकते हैं।
डिस्क्लेमर- यहां पर दी गई सभी जानकारी अमेजन से ली गई है। एशियानेट हिंदी इसका किसी भी प्रकार का दावा नहीं करता। कोई भी पेमेंट करने से पूर्व कृपया आधिकारिक वेबसाइट उपलब्धता और ऑफर से जुड़ी डिटेल अवश्य जांच लें