
नई दिल्ली: दुनिया के बड़े वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप्लिकेशन में से एक गूगल मीट (Google Meet) की सर्विस भारत में ठप हो गई। इंटरनेट सेवाओं की निगरानी करने वाले प्लेटफॉर्म डाउनडिटेक्टर की रिपोर्ट के मुताबिक, आज भारतीय समय के अनुसार सुबह 11 बजे के आसपास यूजर्स को गूगल मीट इस्तेमाल करने में दिक्कत आने लगी। 11.30 बजे तक यह समस्या अपने चरम पर पहुंच गई। दोपहर 2 बजे तक डाउनडिटेक्टर पर करीब दो हजार शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें बताया गया कि गूगल मीट उपलब्ध नहीं है।
दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, हैदराबाद, कोलकाता, बेंगलुरु और चेन्नई जैसे देश के बड़े शहरों से गूगल मीट में आ रही दिक्कतों की खबरें हैं। यूजर्स की सबसे बड़ी शिकायत यह थी कि वे गूगल मीट की वेबसाइट नहीं खोल पा रहे हैं। कुल शिकायतों में से 63 प्रतिशत लोगों ने यही समस्या बताई। वहीं, 34 प्रतिशत लोगों ने सर्वर कनेक्शन टूटने की बात कही, जबकि कुछ यूजर्स ने वीडियो क्वालिटी में भी समस्या की शिकायत की। हालांकि, कंपनी के अधिकारियों ने अभी तक यह साफ नहीं किया है कि भारत में गूगल मीट यूजर्स को इन तकनीकी दिक्कतों का सामना क्यों करना पड़ रहा है।
भारत में गूगल मीट के डाउन होने के बाद, कई यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर स्क्रीनशॉट शेयर किए। एक स्क्रीनशॉट में दिख रहा था कि गूगल मीट में लॉग इन करने की कोशिश करने पर '502 That's an error' का मैसेज आ रहा है। यूजर्स को 30 सेकंड के बाद फिर से वेबसाइट पर जाने के लिए भी कहा जा रहा है। यह तकनीकी खराबी अक्टूबर में अमेज़ॅन वेब सर्विसेज (AWS), एज़्योर और ओरेकल क्लाउड के ठप होने और नवंबर में क्लाउडफ्लेयर के डाउन होने के बाद आई है।