'X' पर बिल्कुल फ्री मिलेगा ब्लू टिक, बस पूरी करनी है एक शर्त, जानें क्या

इन दिनों टेक की दुनिया में हर कंपनियां बड़े ऑफर्स और कई सुविधाएं दे रही है। ऐसे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के मालिक एलन मस्क ने ट्वीट कर बताया कि कुछ शर्तों को पूरा करने पर यूजर्स को मुफ्त में ब्लू टिक मिलेगा। 

बिजनेस डेस्क. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के मालिक एलन मस्क ने एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने एक्स यूजर्स को फ्री में ब्लू टिक देने का मौका दिया है। हालांकि इस सर्विस पर चार्जेस देने होते है। लेकिन एलन मस्क ने ट्वीट कर बताया कि कुछ शर्तों को पूरा करने वाले यूजर्स को यह सर्विस फ्री में दी जाएगी। आपको बता दें कि एक्स प्रीमियम प्लान के लिए यूजर्स को हर महीने 650 रुपए और एनुअल प्लान की कीमत 6800 रुपए है।

जानें क्या है एलन मस्क की पोस्ट में

एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट के जरिए बताया कि जिन एक्स अकाउंट पर 2,500 वेरिफाइड सब्सक्राइबर फॉलोवर्स होंगे, उन्हें प्रीमियम फीचर्स फ्री मिलेंगे। वहीं, जिन अकाउंट होल्डर्स के 5 हजार होंगे उन्हें प्रीमियम प्लस मिलेगा।

अब जानें एक्स प्रीमियम प्लान की कीमत

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दो पेड प्लान हैं। इसमें एक्स प्रीमियम की मंथली कीमत 650 रुपए है। वहीं इसकी एनुअल प्लान 6800 रुपए का है। एक्स प्रीमियम प्लस की मासिक कीमत 1300 रुपए है। वही इसके सालाना सब्सक्रिप्शन प्लान 13,600 रुपए का है। लेकिन नई शर्तों को पूरा करने पर आपको ये प्लान फ्री में मिल सकते है।

एक्स प्रीमियम के फीचर्स

एक्स प्रीमियम में एक्स के आम यूजर्स के तुलना में कई ज्यादा फीचर्स मिलते है। प्रीमियम यूजर्स को 50% विज्ञापन नजर आएंगे। इसके अलावा एडिट पोस्ट, लॉन्गर पोस्ट, UNDO पोस्ट और इसमें लंबे वीडियो पोस्ट किए जा सकेंगे। साथ ही इसमें ब्लू टिक मिलेगा।

अगर एक्स के प्रीमियम प्लस में यूजर्स को ज्यादा कीमत चुकानी होती है। इसमें एक्स प्रीमियम की तुलना में ज्यादा फीचर्स मिलते है। इसमें एक्स प्रीमियम में मिलने वाले सारे फीचर्स मिलते है। लेकिन इसमें यूजर को कोई विज्ञापन नजर नहीं आता है। साथ ही इसमें कई कस्टमाइजेशन फीचर्स मिलते हैं।

यह भी पढ़ें…

WWDC 2024 : एप्पल के मेगा इवेंट की तारीखों का ऐलान, जानें इस बार क्या स्पेशल

Share this article
click me!

Latest Videos

शबनम शेख ने संगम में लगाई डुबकी, कहा- श्रीमद्भागवत गीता पढ़ना है...
RG Kar Case में संजय रॉय की सजा से संतुष्ट नहीं ममता बनर्जी, कहा- हमारे हाथ में होता तो...
Congress LIVE: डीपीसीसी कार्यालय में राजीव शुक्ला द्वारा प्रेस वार्ता
Kho Kho World Cup 2025 जीतने पर वुमन कैप्टन प्रियंका इंगले, 'माता-पिता को गर्व से झूमते देखा'
महाकुंभ में गोल्डन बाबा: 4 से 5 BMW की कीमत के बराबर पहनते हैं GOLD