दुनिया की जानी मानी टेक कंपनी एप्पल का सबसे बड़े इवेंट की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। यह 10 जून से लेकर 14 जून तक क्यूपर्टिनो में एप्पल पार्क में होगा। एप्पल के इस इवेंट में कई सारे गैजेट्स लॉन्च करने वाले हैं।
टेक डेस्क. दुनिया की मशहूर टेक कंपनी एप्पल का एक टेक इवेंट होने जा रहा है। इसको लेकर कंपनी ने तारीखों का ऐलान कर दिया हैं। दरअसल, एप्पल के वर्ल्ड वाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस का इवेंट 10 से 14 जून के बीच आयोजित होगा। इस इवेंट में कंपनी बड़े ऐलान कर सकती है। बीते तीन सालों से यह इवेंट ऑनलाइन आयोजित किया जा रहा है। लेकिन इस बार इवेंट ऑफलाइन यानी ग्राउंड पर किया जाएगा। हालांकि इस इवेंट को ऑनलाइन स्ट्रीम भी किया जाएगा।
चार दिन चलेगा यह इवेंट
एप्पल ने इवेंट की तारीखों का ऐलान एक प्रेस रिलीज जारी कर किया है। इस प्रेस रिलीज में कहा गया है कि एप्पल का यह WWDC इवेंट 10 जून से आयोजित होने वाला है। यह चार दिनों तक चलेगा। यह इवेंट एप्पल पार्क में होगा। इस इवेंट में क्यूपर्टिनो में एप्पल पार्क में डेवलपर्स और स्टूडेंट्स के लिए एक ऑफलाइन प्रोग्राम भी किया जाएगा।
WWDC में क्या है खास
एप्पल के इस इवेंट में कई सारे गैजेट्स लॉन्च करने वाले हैं। एप्पल लंबे समय से जेनरेटिव एआई पर काम कर रहा है। इसमें इवेंट में कंपनी iOS 18, iPadOS, watchOS के लिए अपडेटेड लेटेस्ट वर्जन लॉन्च कर सकती है। साथ ही डेवलपर्स और उनके ऐप्स और गेम को बेहतर बनाने के लिए एप्पल नए टूल, फ्रेमवर्क और सुविधाओं को पेश करेगा। इस इवेंट की सबसे खास बात ये है कि एप्पल एआई को लेकर क्या घोषणा होगी।
ऐसे जुड़ सकेंगे इवेंट से
एप्पल के इवेंट में लोग कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और यूट्यूब चैनल के माध्यम से ऑनलाइन जुड़ सकेंगे। पहले हुए इस इवेंट में कंपनी ने सॉफ्टवेयर से जुड़ी कुछ बड़ी घोषणाएं हो सकती हैं।
यह भी पढ़ें…
यूट्यूब ने सबसे अधिक भारत के videos हटाए, 2.5 मिलियन डिलीट, देखिए 30 देशों की लिस्ट में कौन कहां?
कौन हैं पवन दावुलुरी जो बने Microsoft Windows चीफ, जानें भारत से कनेक्शन