दुनिया की दिग्गज टेक कंपनियों में से एक माइक्रोसॉफ्ट में बड़ा बदलाव हुआ है। भारतीय मूल के पवन दावुलुरी को इस कंपनी के दो ग्रुप विंडोज और सरफेस का चीफ बनाया गया है। पवन अब कंपनी में राजेश झा को रिपोर्ट करेंगे।
टेक डेस्क. भारतीय मूल के एक और शख्स मल्टीनेशनल टेक कंपनी के बड़े पद पर काबिज हुए है। भारत के पवन दावुलुरी को माइक्रोसॉफ्ट में नई जिम्मेदारी मिली है। उन्हें माइक्रोसॉफ्ट के विंडोज और सरफेस का चीफ बनाया गया है। इससे पहले पनोस पनय के पास यह जिम्मेदारी थी। पनय ने बीते साल इस कंपनी का साथ छोड़ा था। इसके बाद उन्होंने ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन जॉइन कर ली।
पवन बनें दो ग्रुप के चीफ
पनोस पनय के अमेजन में शामिल होने के बाद माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज और सरफेस को दो अलग-अलग चीफ बनाए थे। अब माइक्रोसॉफ्ट के दोनों ग्रुप की जिम्मेदारी पवन दावुलुरी को दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पवन अब कंपनी में राजेश झा को रिपोर्ट करेंगे।
जानिए पवन के बारे में
पवन माइक्रोसॉफ्ट के साथ 23 सालों से काम कर रहे है। वह IIT मद्रास से ग्रेजुएशन कर चुके है। इसके बाद पवन दावुलुरी ने मेरीलैंड यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद पवन माइक्रोसॉफ्ट से जुड़ गए।
इंटरनल लेटर से मिली पवन की जानकारी
माइक्रोसॉफ्ट के हेड और एक्सपीरियंस एंड डिवाइसेस का पद पर कार्यरत राजेश झा के इंटरनल लेटर से इसकी जानकारी मिली। इस मेल में कहा गया है कि पवन दावुलुरी के पग संभालने से हम नए एआई युग के लिए विंडोज क्लाइंट और क्लाउड के डिवाइसेस के मैन्युफैक्चरिंग के लिए सबसे बेहतर हैं। पवन इस टीम को हेड करेंगे और मुझे (राजेश झा) को रिपोर्ट करेंगे। विंडोज टीम एआई, सिलिकॉन और माइक्रोसॉफ्ट एआई टीम के साथ मिलकर काम करना जारी रखेगी।
यह भी पढ़ें…
BSNL के साथ उठाएं IPL का लुत्फ, एक रिचार्ज में पाएं जबरदस्त बेनिफिट्स
एप्पल ला रहा अब तक का सबसे तगड़ा अपडेट, इसमें AI समेत कई और जबरदस्त फीचर्स