BSNL के साथ उठाएं IPL का लुत्फ, एक रिचार्ज में पाएं जबरदस्त बेनिफिट्स

Published : Mar 26, 2024, 04:30 PM ISTUpdated : Mar 26, 2024, 04:34 PM IST
BSNL 4G Service

सार

भारत सरकार का उपक्रम भारतीय संचार निगम लिमिटेड यानी BSNL ने भी दो सस्ते ऑफर जारी किया है। बीएसएनएल भारत फाइबर नाम से ब्रॉडबैंड सर्विस दे रही है। कंपनी इससे तेज इंटरनेट के साथ-साथ सस्ते और शानदार प्लान्स भी पेश करती है। 

टेक डेस्क. इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL को मद्देनजर रखते हुए टेलीकॉम कंपनियां सस्ते डेटा ऑफर दे रही है। पहले जियो और एयरटेल ने सस्ते डेटा प्लान और वायरलेस फाइबर पर जबरदस्त ऑफर दे रही है। अब इस रेस में भारत सरकार का उपक्रम भारतीय संचार निगम लिमिटेड यानी BSNL ने भी सस्ते ऑफर जारी किया है। बीएसएनएल भारत फाइबर नाम से ब्रॉडबैंड सर्विस दे रही है। कंपनी इससे तेज इंटरनेट के साथ-साथ सस्ते और शानदार प्लान्स भी पेश करती है। जानिए उन प्लान्स के बारें में...

बीएसएनएल के ब्रॉडबैंड प्लान

बीएसएनएल में पहला प्लान 599 रुपए का है। इस प्लान में यूजर्स को 1 महीने  की वैलिडीटी मिलती है, जिसमें 60 MBPS की स्पीड से अनलिमिटेड इंटरनेट सेवा मिलती है। इसमें यूजर्स को फेयर यूज पॉलिसी (FUP) के तहत 3300 GB  लिमिट सेट की गई है। यानी की एक महीने के लिए 3300 GB इंटरनेट डेटा दिया जाएगा। अगर आप एक महीने के भीतर ही डेटा लिमिट को खर्च करेंगे, तो आपको इंटरनेट की स्पीड 60 MBPS से घटकर 4MBPS रह जाएगी।

अब जानिए दूसरा प्लान

बीएसएनएल का दूसरा ब्रॉडबैंड प्लान 699 रुपए है। इस प्लान की वैलिडिटी 1 महीने की है। वहीं इसमें आपको 60 MBPS के साथ अनलिमिटेड डेटा मिलेगा।  यह प्लान पहले प्लान की तरह ही है, लेकिन इसकी खास बात ये है कि इसमें आपको डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन भी साथ मिलता है। इसके अलावा इस प्लान में आपको कॉलिंग की सुविधा भी देती है।

जियो फाइबर और एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर

जियो फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान 399 रुपए में आता है। इस प्लान में यूजर्स को एक महीने के लिए 30MBPS की स्पीड से अनलिमिटेड इंटरनेट डेटा मिलता है। वही एयर की ब्रॉडबैंड सर्विस का सबसे सस्ता प्लान 499 रुपए का है। इसमें यूजर्स को 40MBPS की स्पीड से अनलिमिटेड इंटरनेट के साथ-साथ वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलती है।

 

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स