एप्पल ला रहा अब तक का सबसे तगड़ा अपडेट, इसमें AI समेत कई और जबरदस्त फीचर्स

Published : Mar 26, 2024, 11:43 AM ISTUpdated : Mar 26, 2024, 11:44 AM IST
Apple iPhone 15

सार

एप्पल जल्द ही iOS 18 अपडेट लेकर आ रही है। इसे जून में होने वाला वर्ल्ड वाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस में लॉन्च किया जा सकता है। इस अपडेट को लेकर बताया जा रहा है कि यह यूजर्स को शानदार एक्सपिरिएंस देगा।

टेक डेस्क. इन दिनों टेक्नोलॉजी बेहद तेजी से आगे बढ़ रही है। ऐसे में हर कंपनी अपने गैजेट्स में नए-नए अपडेट ला रही है। इसी कड़ी में एप्पल अपना सॉफ्टवेयर iOS 18 लॉन्च करने वाला है। वर्ल्ड वाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस यानी WWDC में इसे लॉन्च होगा। यह कार्यक्रम इसी साल जून में आयोजित होगा। इस सॉफ्टवेयर को लेकर कहा जा रहा है कि यह एप्पल का अब तक का सबसे शानदार सॉफ्टवेयर अपडेट होने जा रहा है।

ऐसा होगा एप्पल का सॉफ्टवेयर अपडेट

ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन ने अपने इस सॉफ्टवेयर ने अपने ऑन न्यूजलेटर में कहा कि iOS 18 यूजर्स को पहले से शानदार पर्सनलाइज्ड होमस्क्रीन ऑफर की जाएगी। इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम को कंपनी की तरफ से सबसे बड़े अपडेट में से एक के रूप में देखा जा रहा है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एप्पल के इस नए सॉफ्टवेयर अपडेट में ऐप साइडलोडिंग फीचर मिल सकते है। इस फीचर के आने के बाद यूजर्स थर्ड पार्टी ऐप को डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकेंगे। iOS 18 ऐप सब्सक्रिप्शन के लिए थर्ड पार्टी पेमेंट गेटवे को भी इनेबल कर सकता है, जो सब्सक्रिप्शन फीस को 30%  तक डिस्काउंट तक मिल सकता है।

नए अपडेट में एप्पल और AI की साझेदारी

आपको बता दें कि AI चॉप्स के लिए गूगल या ओपन एआई के साथ साझेदारी की कोशिश कर रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक एआई फीचर्स से एप्पल यूजर्स के डेली रूटीन को बेहतर किया जा सकता है।

जून में आ सकता है ये अपडेट

एप्पल के iOS 18 को अपडेट जल्द ही आ सकता है। उम्मीद की जा रही है कि WWDC 2024 में कंपनी नए सॉफ्टवेयर अपडेट को लेकर ऐलान कर सकती है। हालांकि कंपनी ने अब तक कोई जानकारी साझा नहीं की है। 

यह भी पढ़ें…

अब WhatsApp पर फोटोज बनाएं स्पेशल, आ गया AI बेस्ड धांसू फीचर, जानें Use

PREV

Recommended Stories

अब वजन नापना हुआ आसान, ₹700 में देखें डिजिटल वेट मशीन !
सरप्राइज देने के मूड में सैमसंग: Galaxy A57 5G उम्मीद से पहले होगा लॉन्च