Gulf Ticket ड्रॉ का जबरदस्त क्रेज, भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, जीत रहे लाखों इनाम

Published : Mar 23, 2024, 09:26 AM IST
gulf ticket draw

सार

Gulf Ticket संयुक्त अरब अमीरात (UAE) का ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म है, जो अक्सर इस तरह के ड्रॉ आयोजित कर रहा है। इसमें पार्टिसिपेंट्स को लाखों का इनाम जीतने का मौका मिलता है।

टेक डेस्क : भारत में ऑनलाइन रैफल ड्रॉ (UAE Gulf Ticket Draw) का क्रेज तेजी से बढ़ता जा रहा है। इस ड्रॉ में भारतीय खिलाड़ियों का जोरदार जलवा देखने को मिल रहा है। विनर्स लिस्ट में उनका ही बोलबाला है। कम टिकट पर बड़ी जीत पाना भारत के लोगों के लिए हमेशा से ही काफी रोमांचक रहा है। यह डील उन्हें काफी पसंद है। यही कारण है कि देश के कई लोगों ने कॉन्टैस्ट अपने नाम किया है। गल्फ टिकट ड्रॉ में ही अब तक तीन भारतीयों ने करीब 22.5 लाख रुपए जीते हैं। इसके अलावा भी कई विनर्स ने लाखों की रकम अपने नाम की है।

Gulf Ticket ड्रॉ के विनर्स और प्राइस मनी

गल्फ टिकट एक ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर् है, जो कई कॉन्टैस्ट करवाता है। हाल ही में उसने 'फॉर्च्यून 5' और 'सुपर 6' ड्रॉ करवाए हैं। 'फॉर्च्यून 5' में कर्नाटक के शिमोगा से मीर अब्दुल रहीम और आंध्र प्रदेश से श्रीकर सुंदर गजगंती विनर बने हैं। 'Fortune 5' ड्रॉ में विजेताओं ने 22.5 लाख रुपए अपने नाम किए हैं। वहीं, 'Super 6' ड्रॉ को जीतने वाले चार विजेता सैनी कृष्णा, ए अरुण कुमार, सरथ चंद्रन और सैयद इब्राहिम हैं, जिन्होंने 11.25 लाख की प्राइज मनी सामूहिक रुप से जीती है। देशभर के पार्टिसिपेंट्स ने इन कॉन्टैस्ट में जबरदस्त परफॉर्म किया है।

गल्फ टिकट के कॉन्टैस्ट

Gulf Ticket संयुक्त अरब अमीरात (UAE) का ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म है, जो अक्सर इस तरह के ड्रॉ आयोजित कर रहा है। इसमें पार्टिसिपेंट्स को लाखों का इनाम जीतने का मौका मिलता है। उनका गेम एक्सपीरिएंस भी शानदार होता है। गल्फ टिकट के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर Zoran Popovik ने सभी पार्टिसिपेंट्स और विनर्स को ढेर सारी शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा, 'इस तरह के ड्रॉ हमेशा आयोजित कराते रहेंगे। यह प्लेटफॉर्म पार्टिसिपेंट्स को बेहतर अपॉर्च्युनिटी देता है और पूरी तरह फेयर है।'

गल्फ टिकट ड्रॉ का क्रेज

गल्फ टिकट ड्रॉ में जिस तरह लोग पार्टिसिपेट कर रहे हैं, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारत में किस तरह इस ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म की पॉपुलैरिटी बढ़ रही है। अलग-अलग बैकग्राउंड के लोग इसमें पार्टिसिपेंट्स कर रहे हैं और विनर बन रहे हैं।

इसे भी पढ़ें

गल्फ टिकट ने बढ़ाई पुरस्कार राशि, 6 में से 4 नंबरों का मिलान होने पर मिल सकते हैं 50,000 AED

 

Gulf Ticket: श्रीधर शिवकुमार, जगदीप माथुर ने जीते 22.5 लाख, 2 सप्ताह में 2 विजेता हुए मालामाल

 

 

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स