अब WhatsApp पर फोटोज बनाएं स्पेशल, आ गया AI बेस्ड धांसू फीचर, जानें Use

वॉट्स ऐप पर नया फीचर आया है। वॉट्सऐप के नए फीचर्स की जानकारी देने वाली साइट WABetaInfo एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। इस स्क्रीनशॉट समझ सकते है कंपनी यूजर्स को एआई एडिटिंग के लिए बैकड्रॉप, रीस्टाइल और एक्सपेंड जैसे टूल दे रही है।

Nitesh Uchbagle | Published : Mar 23, 2024 6:40 AM IST

टेक डेस्क. इन दिनों वॉट्सऐप पर लगातार नए अपडेट आ रहे है। इससे यूजर्स को इस ऐप के इस्तेमाल में बेहतरीन अनुभव मिल रहे है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई का इस्तेमाल हर ऐप और हर टेक्नोलॉजी में हो रहा है। इसी क्रम में वॉट्सऐप ने एक नया अपडेट आया है। इसमें यूजर्स एआई के इस्तेमाल से फोटो एडिट कर सकेंगे। इस टूल से यूजर्स को पर्सनलाइज्ड चैटिंग एक्सपीरियंस भी देगा।

WABetaInfo ने दी जानकारी

इसकी जानकारी वॉट्सऐप के नए फीचर्स की जानकारी देने वाली साइट WABetaInfo ने दी है। इसके इन्होंने एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। इस स्क्रीनशॉट समझ सकते है कंपनी यूजर्स को एआई एडिटिंग के लिए बैकड्रॉप, रीस्टाइल और एक्सपेंड जैसे टूल दे रही है।

 

 

जानें इस खास फीचर के बारे में

वॉट्सऐप पर आए एआई टूल के नए फीचर आपके इमेज साइज को बड़ा कर देगा। इस फीचर की मदद से बैकग्राउंड चेंज कर सकेंगे। इससे नए फीचर की मदद से आपकी पिक्चर और भी खास लगेगी।

इस फीचर की जारी है टेस्टिंग

 WABetaInfo के मुताबिक, एआई बेस्ड नए फीचर को गूगल प्ले स्टोर पर वॉट्सऐप बीटा फॉर एंड्रॉइड के वर्जन नंबर 2.23.7.23 में देखा है। इसे अभी डेवलप किया जा रहा है। बीटा टेस्टिंग पूरी होने  के बाद ही इस कंपनी इसके स्टेबल वर्जन को सभी के लिए रोल आउट करेगी।

वॉट्सऐप इन फीचर पर भी कर रहा है काम

बीते दिनों से वॉट्सऐप लगातार नए फीचर्स अपडेट कर रहा है। इसमें डीपी ब्लॉकिंग फीचर भी शामिल है। इससे कोई शख्स किसी यूजर की प्रोफाइल पिक्चर का स्क्रीनशॉट नहीं ले सकेगा। इसके अलावा वॉट्सऐप स्टेटस को लेकर दो नए फीचर आए है, जिसमें कॉन्टैक्ट मेंशन और स्टेटस में 1 मिनट की वीडियो लगाने का फीचर है। इन फीचर पर काम किया जा रहा है। जल्द ही इन फीचर्स को यूजर्स के लिए रोल आउट किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें…

WhatsApp स्टेटस पर अब लगाएं एक मिनट का Video, कहें दिल खोलकर बात, आया नया फीचर

Share this article
click me!