सार

वॉट्सऐप ने अपने नए फीचर्स लॉन्च करने के क्रम में एक शानदार फीचर लॉन्च किया हैं। अब यूजर्स एक मिनट का वीडियो स्टेटस में लगा सकेंगे। फिलहाल 30 सेकंड का वीडियो स्टेटस में लगा सक रहे है। 

टेक डेस्क. वॉट्सऐप लगातार नए-नए फीचर्स लॉन्च कर रहा है। इस कंपनी ने अब स्टेटस अपडेट के लिए अपडेट को लेकर नया फीचर लेकर आया है। इस नए फीचर में यूजर्स 30 सेकंड के बजाय 1 मिनट के वीडियो का स्टेटस शेयर कर सकेंगे। इस नए फीचर की जानकारी वॉट्स से जुड़े अपडेट देने वाले सोशल मीडिया हैंडल WABetainfo ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है। इस पोस्ट में एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है।

पहले से की जा रही इस फीचर की मांग

वॉट्सऐप नए फीचर को बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट कर रही है। यूजर्स इस अपडेट को वॉट्सऐप बीटा फॉर एंड्राइड 2.24.7.6 में चेक कर सकते हैं। वॉट्सऐप पर 30 सेकंड से ज्यादा लंबे वीडियो के स्टेटस के लिए यूजर्स लंबे समय से मांग कर रहे थे। आखिरकार उनकी ये मांग पूरी हो रही है। बीटा टेस्टिंग पूरी होने के बाद ही इस फीचर को ग्लोबल यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।

वॉट्सऐप ने इस नए फीचर के अलावा और दूसरे फीचर्स पर भी काम कर रही है। इसमें यूपीआई के लिए पेमेंट के लिए क्यू आर कोड स्कैन कर सकेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फीचर को लेकर बीटा टेस्टिंग कर रही है। टेस्टिंग के सफल होने के बाद इस फीचर को ग्लोबल यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।

इससे पहले ये फीचर्स लॉन्च किए ये फीचर्स

हाल ही में वॉट्सऐप ने हाल ही में कॉन्टैक्ट मेंशन फीचर लॉन्च किया था। इसकी टेस्टिंग की जा रही है। इस फीचर में जिस कॉन्टैक्ट को स्टेटस को मेंशन करेंगे, उसके पास नोटिफिकेशन चला जाएगा। इससे पहले ब्लॉकिंग डीपी स्क्रीनशॉट लॉन्च किया है। यह फीचर सेफ्टी और प्राइवेसी के लिहाज बेहतर माना जा रहा है। 

यह भी पढ़ें…

चाहकर भी गर्लफ्रेंड इग्नोर नहीं कर पाएगी आपका WhatsApp स्टेटस, आ रहा ऐसा धांसू फीचर

WhatsApp पर कॉल रिकॉर्ड करना है बेहद आसान, बस फॉलो करें सिंपल स्टेप्स