भारत में ट्विटर ब्लू को गुरुवार को लॉन्च किया गया था। भारत में iOS और Android यूजर्स के लिए मासिक शुल्क ₹900 है जबकि वेब के लिए शुल्क कम ₹650 प्रति माह रखा गया है।
Twitter legacy blue tick: ट्वीटर पर पूर्व में ब्लू टिक वाले अकाउंट्स से ब्लू टिक वेरिफिकेशन को हटाया जाएगा। सोशल मीडिया प्लेटफार्म के मालिक एलोन मस्क ने शुक्रवार को लीगेसी ब्लू चेक को सत्यापित हैंडल्स से हटाने का फैसला किया है। अब केवल सब्सक्रिप्शन लेने वालों को यह सुविधा मिल सकेगी। एक ट्वीट का जवाब देते हुए मस्क ने बताया कि लीगेसी ब्लू चेक जल्द ही हटा दिए जाएंगे। ये वहीं हैं जो वास्तव में करप्ट हैं।
गुरुवार को भारत में ट्वीटर ब्लू किया गया लांच
भारत में ट्विटर ब्लू को गुरुवार को लॉन्च किया गया था। भारत में iOS और Android यूजर्स के लिए मासिक शुल्क ₹900 है जबकि वेब के लिए शुल्क कम ₹650 प्रति माह रखा गया है। ट्विटर ने कहा कि सत्यापित फोन नंबर वाले ब्लू सब्सक्राइबर्स को एक बार अप्रूव होने के बाद ब्लू चेकमार्क मिल जाएगा। पिछले साल मस्क ने घोषणा की थी कि ट्विटर ब्लू की कीमत 8 अमेरिकी डॉलर (करीब ₹660) प्रति माह होगी लेकिन विभिन्न बाजारों के लिए इसकी कीमत अलग-अलग होगी। ट्विटर पहले से ही कंपनी और सरकार को अलग कलर का टिक दे रही है। कंपनियों को गोल्डेन कलर और गवर्नमेंट या उससे संबंधित यूजर्स के नाम के आगे ग्रे कलर का चेकमार्क आ रहा है।
Blue check subscription को यह सुविधाएं...