प्रीमियम एक्स सब्सक्राइबर्स के लिए एलोन मस्क लेकर आए AI चैटबॉट 'Grok', हर महीने देना होगा 16 डॉलर

एलोन मस्क एक्स के प्रीमियम सब्सक्राइबर्स के लिए AI चैटबॉट 'Grok' लेकर आए हैं। प्रीमियम सब्सक्राइबर्स को हर महीने 16 डॉलर देने होते हैं।

 

Vivek Kumar | Published : Nov 5, 2023 2:14 AM IST

सैन फ्रांसिस्को। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) के मालिक एलोन मस्क अपने प्रीमियम सब्सक्राइबर्स के लिए AI चैटबॉट 'Grok' लेकर आए हैं। शुरुआत में यह एक्स के प्रीमियम सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध होगा। यह रियलटाइम में एक्स तक पहुंच सकता है।

एलोन मस्क ने शनिवार को "ग्रोक" लॉन्च किया। यह नाम रॉबर्ट हेनलेन के 1961 के विज्ञान कथा उपन्यास "स्ट्रेंजर इन ए स्ट्रेंज लैंड" से लिया गया है। इसका मतलब किसी चीज को पूरी तरह और सहजता से समझना है। मस्क ने अपने पोस्ट में हंसी का इमोजी जोड़ते हुए लिखा, "ग्रोक को व्यंग्य पसंद है। मुझे नहीं पता कि इसे इस तरह से कौन गाइड कर सकता है।"

Latest Videos

 

 

एक्स प्रीमियम+ ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा ग्रोक

मस्क ने कहा कि जैसे ही यह शुरुआती बीटा से बाहर होगा, xAI का ग्रोक सिस्टम सभी एक्स प्रीमियम+ ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा। पिछले सप्ताह मस्क ने एक्स के सब्सक्राइबर्स के लिए प्रीमियम+ प्लान लॉन्च किया था। इसके तहत यूजर को हर महीने 16 डॉलर देना पड़ता है। इसमें कई तरह की सुविधाएं दी गईं हैं।

 

 

मस्क ने जुलाई में शुरू किया था xAI

मस्क ने जुलाई में xAI शुरू किया था। उन्होंने इसके लिए ओपनएआई, गूगल डीपमाइंड, टेस्ला और टोरंटो विश्वविद्यालय के रिसर्चर्स को हायर किया था। AI के क्षेत्र में बड़ी कंपनियां कड़ी प्रतिस्पर्धा कर रहीं हैं। एक साल पहले ओपनएआई का जेनरेटिव एआई टूल चैटजीपीटी सामने आया था। मस्क दुनिया के उन कुछ निवेशकों में से एक हैं जिनके पास एआई पर ओपनएआई, गूगल और मेटा के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए पर्याप्त पैसा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

'कठिन साधना से कम नहीं है छठ पूजा का पर्व' PM Modi ने बताया Chhath Puja का महत्व, देखें Video
PM Modi LIVE: नासिक, महाराष्ट्र में जनसम्बोधन
स्टाफ तक पहुंचा CM सुखविंदर सुक्खू का समोसा और केक, CID को मिला जांच का आदेश । Himachal Pradesh
US Election Results: Donald Trump की जीत के बाद टेंशन में कनाडा? क्यों खौफ में हैं जस्टिन ट्रूडो
स्मृति ईरानी ने इंडी अलायंस को दे दी चुनौती, कहा- कभी नहीं होगा ये काम #Shorts