ऑनलाइन ऑर्डर लेने से पहले ध्यान दें, वरना लग सकता है चूना, जानिए इस लड़की की कहानी

Published : Nov 01, 2023, 02:19 PM ISTUpdated : Nov 01, 2023, 02:52 PM IST
scam

सार

आजकल ऑनलाइन सामानों की होम डिलीवरी हो रही है। कई बार सामान पहुंचने में देर भी हो जाती है। ठगों ने इसे ही धोखाधड़ी का नया तरीका बना लिया है। आपकी एक गलती और पूरा बैंक अकाउंट खाली हो सकता है, इसलिए सावधान रहें।

टेक डेस्क : आजकल ऑनलाइन शॉपिंग का ट्रेंड चल रहा है। फेस्टिव सीजन हो या नॉर्मल दिन हर कोई अब घर पर सामान मंगवाना पसंद करता है। ऐसे में साइबर ठगों ने इसे ही धोखाधड़ी का नया तरीका बना लिया है। अब ऑनलाइन प्रोडक्ट्स की डिलीवरी के नाम पर फ्रॉड हो रहा है। अगर इसे लेकर सतर्क और सावधान नहीं रहे तो आपका बैंक बैलेंस लुट सकता है। साइबर फ्रॉड चूना लगा सकते हैं। ऐसे ही एक फ्रॉड का वीडियो एक लड़की ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किया है।

ऑनलाइन ऑर्डर लेने से पहले रहें सावधान

इस लड़की ने साइबर फ्रॉड के नए तरीके को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर कर बताया कि साइबर फ्रॉड आपसे संपर्क कर कहते हैं कि डिलीवरी बॉय को घर का एड्रेस ढूंढने में परेशानी आ रही है। इसके लिए वे एक नंबर डायल कर डिलीवरी बॉय से संपर्क करने को कहते हैं। डिलीवरी प्रतिनिधि से जुड़ने से पहले कंपनी एक्सटेंशन कोड *401* डायल करने की अपील करते हैं। इस कोड को डायल करते ही पूरा खेल हो जाएगा। 

इस तरह फ्रॉड से बची लड़की

जब महिला को इस नंबर को लेकर शक हुआ तो उसने गूगल पर *401* कोड की जांच की। जिसमें पता चला कि यह एक कॉल फ़ॉरवर्डिंग कमांड है। अगर इसे डायल किया जाता है तो सभी इनकमिंग कॉल, मैसेज और ओटीपी जैसे अहम डिटेल्स *401* कमांड से जुड़े नंबर पर रीडायरेक्ट हो जाता है। इससे धोखाधड़ी हो सकती है। इसके बाद लड़की ने इस फ्रॉड से जुड़ी पूरी डिटेल्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया। देखिए वीडियो...

 

इस तरह फ्रॉड से बचें

अगर आप भी इस तरह के किसी भी फ्रॉड से बचना चाहते हैं तो सतर्क और सावधान रहिए। किसी भी तरह की संदिग्ध कॉल पर भरोसा न करें। ऐसे किसी के निर्देशों का पालन न करें, जिन्हें न जानते हैं। ऐसे कॉल को एक बार क्रॉस चेक जरूर करें।

इसे भी पढ़ें

कहीं और कभी भी करते हैं QR कोड स्कैन तो हो सकता है स्कैम, कैसे बचें?

 

PREV

Recommended Stories

Airtel ने अचानक से गायब कर दिए 2 रिचार्ज प्लान, ग्राहकों को जोर का झटका!
Cello Lunch Box मात्र 600रू में ! देखें धमाकेदार डील्स