Starlink Internet Cost Per Month : भारत में एलन मस्क की सैटेलाइट इंटरनेट जल्द शुरू होने वाला है। टेलीकॉम मंत्रालय (DoT) स्टारलिंक के लिए स्पेक्ट्रम अलॉटमेंट गाइडलाइंस को अंतिम रूप देने में जुटा है। जानिए इस सर्विस की कीमत, सेटअप कॉस्ट और टाइमलाइन...
DoT स्पेक्ट्रम गाइडलाइंस के फाइनल ड्राफ्ट पर काम कर रहा है, जो अगले 4-6 हफ्तों में आ सकता है। स्टारलिंक को हाल ही में IN-SPACe से 5 साल का लाइसेंस मिला है। इस साल 2025 के अंत या 2026 की शुरुआत में सर्विस शुरू होने की उम्मीद है।
27
Starlink इंटरनेट स्पीड और सैटेलाइट डिटेल्स
स्टारलिंक की लो-ऑर्बिट सैटेलाइट कॉन्स्टेलेशन में 4,408 सैटेलाइट्स हैं, जो 540-570 KM की ऊंचाई पर स्थित हैं। इसकी अनुमानित स्पीड 25 Mbps से 220 Mbps तक है, जो लोकेशन और कनेक्टिविटी के आधार पर होगा। मैक्सिमम नेटवर्क कैपेसिटी 600 Gbps तक है।
37
Starlink प्लान्स की अनुमानित कीमतें भारत में कितनी होगी?
मंथली प्लान- ₹840 से कम (प्रोमो ऑफर), अनलिमिटेड डेटा, सैटेलाइट कनेक्शन
TRAI प्रस्ताव- ₹500 (अर्बन यूजर्स के लिए), 4% AGR फीस और ₹3,500 MHz या सालाना
लाइसेंस फीस- 8% (एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू), कमर्शियल सर्विस के लिए जरूरी
Starlink Standard Kit- 32,000-35,000 रुपए के आसपास हो सकता है, जो अमेरिका में 349 डॉलर यानी करीब 30,000 रुपए है।
Starlink Mini- 45,000 रुपए से ज्यादा, जो अमेरिका में 599 डॉलर यानी करीब 43,000 रुपए
57
स्टारलिंक किट में क्या-क्या मिलता है?
सैटेलाइट डिश (Satellite dish)
वाईफाई राउटर (Wi-Fi router)
माउंटिंग हार्डवेयर (mounting hardware)
केबल।
67
स्टारलिंक इंटरनेट में सिक्योरिटी और इंफ्रास्ट्रक्चर चैलेंज क्या होंगे?
स्टारलिंक को भारत में लॉन्च से पहले ग्राउंड इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार करना होगा और राष्ट्रीय सुरक्षा मानकों के तहत ट्रायल भी पूरे करने होंगे। इसमें उसे काफी चैलेंजेस फेस करने पड़ सकते हैं।
77
स्टारलिंक इंटरनेट का सबसे ज्यादा फायदा कहां मिलेगा?
Starlink खासतौर पर उन क्षेत्रों में गेम-चेंजर हो सकता है, जहां फाइबर इंटरनेट नहीं पहुंचा है, जैसे- पहाड़ी और आदिवासी इलाके और ऐसी जगहें जहां मोबाइल नेटवर्क की कनेक्टिविटी खराब हो।