एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक को भारत में सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस देने की मंजूरी मिल गई है। इसके स्टैंडर्ड किट में सैटेलाइट डिश, राउटर और अन्य जरूरी इक्विपमेंट मिलेंगे। यह सर्विस दूर-दराज के इलाकों में हाई-स्पीड इंटरनेट देने का दावा करती है।
Starlink Standard Kit Price in India : एलन मस्क की सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस स्टारलिंक को भारत सरकार से आखिरकार सभी जरूरी रेगुलेटरी अप्रूवल मिल चुके हैं। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से इसकी जानकारी दी है। इसका मतलब है कि अब देश के दूर-दराज इलाकों में भी हाई-स्पीड इंटरनेट मिलेगा। इसके लिए फाइबर ऑप्टिक लाइन की जरूरत नहीं होगी। देश में वनवेब (OneWeb) और रिलायंस जियो (Reliance Jio) के बाद अब स्टारलिंक को सेटेलाइट इंटरनेट सर्विस ऑपरेट करने की मंजूरी दी गई है। आइए जानते हैं स्टारलिंक का सैटेलाइट कैसे काम करता है, इंडिया में इसकी कीमत कितनी होगी?
Starlink क्या है?
स्टारलिंक, एलन मस्क की SpaceX कंपनी का सैटेलाइट इंटरनेट प्रोजेक्ट है, जो पृथ्वी की लो-ऑर्बिट में हजारों छोटे-छोटे सैटेलाइट्स के जरिए इंटरनेट सर्विस प्रोवाइड करता है। इसका खास मकसद रूरल इंडिया तक इंटरनेट पहुंचाना है, जहां ब्रॉडबैंड आज भी सपना है।
Starlink Standard Kit की कीमत कितनी होगी?
स्टारलिंक स्टैंडर्ड किट की इंडिया में एक्सपेक्टेड कीमत 33,000 रुपए हो सकती है। ये प्राइस सिर्फ एक बार के हार्डवेयर का ही कॉस्ट है, इसमें मंथली सब्सक्रिप्शन शामिल नहीं है।
Starlink Standard Kit में क्या-क्या मिलेगा?
- Satellite Dish (Dishy McFlatface)- ये सिग्नल रिसीव करने के लिए है।
- माउंटिंग ट्रायपॉड (Mounting Tripod) या स्टैंड- छत या मैदान पर डिश को लगाने के लिए।
- Wi-Fi Router- वायरलेस इंटरनेट एक्सेस के लिए।
- 25-75 फीट की हाई-क्वालिटी केबल्स- डिश से राउटर तक कनेक्शन के लिए।
Starlink की स्पीड और परफॉर्मेंस कैसी होगी?
स्टारलिंक भारत में 50 Mbps से 250 Mbps तक की डाउनलोड स्पीड ऑफर करेगा। यह स्पीड इस तरह के यूजर्स के लिए परफेक्ट है, जो 4K वीडियो स्ट्रीमिंग करना चाहते हैं, Zoom या Google Meet पर वीडियो कॉलिंग करते हैं, ऑनलाइन गेमिंग के शौकीन हैं या फिर वर्क फ्रॉम होम और क्लाउड बेस्ड काम करते हैं। Latency भी 20ms से 40ms के बीच रहने की उम्मीद है, जो स्टेबल एक्सपीरियंस देगा।
Starlink Kit की इंस्टॉलेशन कैसे करें?
- Satellite Dish को खुले आसमान के नीचे छत पर या मैदान में सेट करें।
- माउंट को स्क्रू से फिक्स करें और मजबूत सपोर्ट दें।
- राउटर और पावर सप्लाई को कनेक्ट करें।
- स्टारलिंक ऐप डाउनलोड करें (Android/iOS)
- सेटअप गाइड को फॉलो करते हुए 15 मिनट में नेटवर्क एक्टिवेट करें।
- Starlink App से Dish की पोजिशनिंग चेक करना और अपडेट्स लेना बहुत आसान है।
भारत में Starlink के लोकल पार्टनर्स कौन-कौन हैं?
स्टारलिंक के साथ भारत की दो बड़ी टेलीकॉम कंपनियों Reliance Jio और Airtel ने पार्टनरशिप की है। इसका फायदा ये होगा कि स्टारलिंक इक्विपमेंट रिटेल स्टोर्स में आसानी से उपलब्ध होंगे, इंस्टॉलेशन और सर्विस सपोर्ट लोकल स्तर पर मिलेगा, भारत में नेटवर्क का तेजी से विस्तार होगा।
Starlink की मंथली फीस कितनी हो सकती है?
अब तक कंपनी ने भारत में सब्सक्रिप्शन प्लान्स की आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन इंटरनेशनल कीमतों के हिसाब से अनुमान है कि इसका मंथली सब्सक्रिप्शन 2,500 रुपए से 4,000 रुपए तक हो सकता है। जैसे ही भारत में सर्विस लाइव होगी, लोकल प्लान्स का ऐलान होगा।
Starlink भारत में कहां-कहां काम करेगा?
स्टारलिंक खासतौर पर उन इलाकों के लिए डिजाइन किया गया है जहां फाइबर या टॉवर बेस्ड कनेक्टिविटी नहीं पहुंची है जैसे पहाड़ी इलाके, आइसलैंड वाले एरिया, रेगिस्तानी क्षेत्र और गांवों में।
