Elon Musk का Starship रॉकेट क्यों खास है? जानिए कितनी बार फेल हुआ SpaceX मिशन

Published : Jun 19, 2025, 02:30 PM ISTUpdated : Jun 19, 2025, 03:58 PM IST
Elon Musk Starship Blast

सार

Elon Musk Starship Blast: 19 जून को एलन मस्क की SpaceX कंपनी का Starship-36 रॉकेट टेस्टिंग के दौरान धमाके से फट गया। यह रॉकेट चांद और मंगल पर इंसानों को भेजने की तैयारी का हिस्सा था। लगातार तीन फेल टेस्ट के बाद यह चौथी बड़ी असफलता है।

Spacex Starship: दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क (Elon Musk) का Starship-36 रॉकेट 19 जून को टेक्सास की स्टारबेस टेस्टिंग (Starbase Testing) टेस्टिंग साइट पर टेस्ट के दौरान धमाके के साथ फट गया। यह धमाका उस वक्त हुआ जब रॉकेट स्टैटिक फायर टेस्ट से गुजर रहा था, अचानक आग का गोला बन गया। रॉकेट के ऊपरी हिस्से से लपटें निकलीं और कुछ ही सेकेंड में पूरा सिस्टम ध्वस्त हो गया।

Starship कितना पावरफुर है?

स्टारशिप कोई मामूली रॉकेट नहीं है। इसे दुनिया का सबसे पावरफुल, फुली-रीयूजेबल स्पेस व्हीकल कहा जाता है। इसकी कुल ऊंचाई 403 फीट है, जो स्टेचू ऑफ लिबर्टी से भी करीब तीन गुना ऊंचा है। इसमें दो मुख्य हिस्से होते हैं। पहला Starship (ऊपरी हिस्सा), यहीं पर इंसानों और कार्गो को चांद, मंगल या अन्य ग्रहों तक भेजने की क्षमता है। दूसरा Super Heavy Booster (निचला हिस्सा), यह 33 Raptor इंजनों से लैस होता है और स्टारशिप को ऑर्बिट तक ले जाने में मदद करता है। ये दोनों हिस्से पूरी तरह से दोबारा इस्तेमाल किए जा सकते हैं, जैसे कोई हवाई जहाज।

अब तक कितनी बार फेल हुआ है Starship?

टेस्ट नंबरसमयस्टेटस
SN1–SN42020विस्फोट
SN8–SN112020–21हवा में उड़ा और फेल
SN15मई 2021पहला सक्सेस
IFT-1अप्रैल 2023उड़ते ही फटा
IFT-2नवंबर 2023इंजन फेल
IFT-3मार्च 2024लैंडिंग फेल
IFT-4जून 2025Starship-36 टेस्ट फेल

अब क्या होगा?

  • FAA (Federal Aviation Administration) हादसे की जांच कर रही है।
  • SpaceX की 10वीं टेस्ट फ्लाइट टाल दी गई है।
  • इंजीनियर्स अब डेटा का एनालिसिस कर रहे हैं, ताकि अगली बार ब्लास्ट न हो।
  • एलन मस्क की टीम जल्दी ही अगली उड़ान की तैयारी में जुटेगी।

एलन मस्क का विजन और स्टारशिप

स्टारशिप को सिर्फ चांद तक नहीं, Mars Colonization के लिए डिजाइन किया गया है। मस्क चाहते हैं कि आने वाले 20 सालों में इंसान मंगल पर कॉलोनी बसाए और स्टारशिप इसमें मुख्य भूमिका निभाएगा।

 

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Read more Articles on

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स