
टेक डेस्क. अब ओपन एआई के चैट जीपीटी और गूगल के चैटबॉट को कड़ी टक्कर मिलने वाली है। अब एलन मस्क की कंपनी एक्स में एआई चैटबॉट ग्रॉक की शुरुआत की थी। ग्रॉक लार्ज लैंग्वेज मॉडल है। यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई की मदद से यूजर्स को कई सवालों के जवाब देता हैं।
प्रीमियम यूजर्स को मिलेगी ग्रॉक की सर्विस
सोशल मीडिया एक्स पर यह सर्विस सिर्फ इसके प्रीमियम और प्रीमियम प्लस के यूजर्स को दी थी। ये दोनों सब्सक्रिप्शन बेस्ड मिला है। अब कंपनी ने ग्रॉक की सर्विस को यूजर्स को लाइव कर दिया है। हालांकि एलन मस्क की कंपनी ने एक्स ने इसकी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। लेकिन बीते हफ्ते पहले इस बात की घोषणा की थी जल्द ही यूजर्स तक यह सर्विस देने वाला है। कई टिप्सटर ने एक्स पर स्क्रीनशॉट शेयर किया है। इसमें बताया गया है कि ग्रॉक की सर्विस प्रीमियम यूजर्स के लिए शुरू कर दी है।
एक्स पर दो सब्सक्रिप्शन सर्विस
एलन मस्क की कंपनी एक्स में दो तरह की पेड सर्विस है, जिसमें प्रीमियम और दूसरी प्रीमियम प्लस है। एलन मस्क ने एक्स की प्रीमियम सर्विस के लिए 699 रुपए महीने के खर्च करने होंगे। वहीं, प्रीमियम प्लस सर्विस के लिए 1300 रुपए प्रतिमाह खर्च करना पड़ेगा। इनमें कई खास सर्विस मिलती है, जिसमें ग्रॉक की सर्विस भी शामिल है।
यह भी पढ़ें…
छंटनी में शामिल हुई ये दिग्गज कंपनी, 600 लोगों की नौकरी गई एक झटके में
टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News