
टेक डेस्क. केंद्र सरकार लगातार महिलाओं के लिए अलग-अलग योजनाएं ला रही हैं। ऐसे सरकार ने महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए एक खास योजना लेकर आई है। हाल ही में सरकार ने नमो ड्रोन दीदी योजना शुरू की है। इसमें महिलाओं को ड्रोन के इस्तेमाल की ट्रेनिंग दी जाती हैं। साथ ही इसमें खेती में ड्रोन के इस्तेमाल को सिखाया जाता है। यह योजना साल 2023 में नवंबर में शुरू की थी। आइए जानते है इस योजना के बारे में।
ऐसे करें योजना में रजिस्ट्रेशन
नमो ड्रोन दीदी योजना में शामिल होने के लिए आपको कुछ शर्तों को पूरा करना होता है। देश भर में कई सारे स्वयं सहायता समूह बने हुए है। सरकार ने आने वाले चार सालों में इन समूहों की 15 हजार महिलाओं को ट्रेनिंग देने का लक्ष्य तय किया है। इस ट्रेनिंग में निपुण हो जाने पर उन्हें ड्रोन भी मुहैया करवाया जाएगा। ध्यान रहें की इस योजना का लाभ लेने के लिए दीदी की उम्र 18 से 37 साल के बीच होना चाहिए।
ये डॉक्यूमेंट्स है जरूरी
योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए महिलाओं के पास कुछ दस्तावेज होना जरूरी है। इसमें आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, ईमेल आईडी, फोन नंबर, स्व सहायता ग्रुप का आईडी कार्ड और पासपोर्ट साइज का फोटो होना जरूरी हैं।
15 दिनों की ट्रेनिंग में ये होगा
महिलाओं को ड्रोन उड़ाने, डेटा विश्लेषण और ड्रोन के रखरखाव की ट्रेनिंग दी जाएगी। साथ ही महिलाओं को ड्रोन के जरिए फसलों की निगरानी, कीटनाशकों और उर्वरकों का छिड़काव और बीज की बुवाई की ट्रेनिंग दी जाती हैं। यह ट्रेनिंग 15 दिनों तक चलेगी।
यह भी पढ़ें…
क्या Apple की मदद के बिना अरविंद केजरीवाल का iPhone खोल लेगी ED, जानें कैसेarvind kejriwal ed case
टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News