एक महीने में तीसरी बार डाउन हुआ फेसबुक और इंस्टाग्राम, यूजर हुए परेशान

फेसबुक और इंस्टाग्राम एक महीने में तीसरी बार डाउन हुआ है। इससे सोशल मीडिया यूजर को काफी परेशानी झेलनी पड़ी है।  

Yatish Srivastava | Published : Mar 20, 2024 5:13 PM IST / Updated: Mar 20 2024, 11:13 PM IST

टेक न्यूज। फेसबुक और इंस्टाग्राम एक महीने में तीसरी बार डाउन हुआ है। फेसबुक और इंस्टाग्राम पर पोस्ट नहीं हो पा रहा है। इससे सोशल मीडिया यूजर को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। सबसे पहले सुबह 10.45 बजे समस्या आई फिर दोबारा रात करीब 8.15 बजे यूजर्स की ओर से साइट हैंग करने और पोस्ट शेयर न होने की शिकायतें मिलनी शुरू हो गईं।

फेसबुक, मेसेंजर और इंस्टाग्राम ने काम करना किया बंद
मेटा के फेसबुक, मेसेंजर और इंस्टाग्राम ऐप्स ने काम करना बंद कर दिया है। यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लाेटफॉर्म तक पोस्ट न अपलोड हो पाने की शिकायतें की हैं। उन्हें ग्लोबल आउटरेज का सामना करना पड़ा है। ऐसे में लोगो ने इसकी जानकारी भी दी कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म डाउन है। फोटो और वीडियो भी अपलोड करने में दिक्कत आ रही है।

Latest Videos

पढ़ें फेसबुक और टिकटॉक भी नहीं हैं टक्कर में, दुनिया में नंबर-1 बना ये APP

60 फीसदी यूजर्स कर रहे शिकायत
तकरीबन 60 फीसदी यूजर्स फेसबुक के मैसेंजर ऐप, इंस्टाग्राम या फेसबुक पर लॉगइन करने में कठिनाई का सामना करने की बात कही है। डाउनडिटेक्टर जो कि ऑनलाइन आउटरेज  पर नजर रखता है, ने अपनी वेबसाइट पर ये जानकारी दी है कि करीब 26 फीसदी यूजर्स ने सोशल मीडिया साइट तक पोस्ट न पहुंचने के बारे में कहा है। 

कुछ यूजर्स को अकाउंट रद्द किए जाने की सूचना मिली
सोशल मीडिया यूजर्स को कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है। कुछ यूजर्स ने प्लेटफॉर्म्स को ब्राउज करते हुए ये जानकारी भी मिली के उनके खाते रद्द कर दिए गए हैं। कई यूजर को पॉप अप मिले के उनका सेशन खत्म हो चुका है इसलिए वे इस साइट का प्रयोग नहीं कर सकते हैं। एक अनुमान के मुताबिक 66 फीसदी यूजर इंस्टाग्राम ऐप तक नहीं पहुंच सका। इसे लेकर कुछ यूजर्स ने एक्स पर ट्वीट कर कई सारे मीम्स भी डाले हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

स्टाफ तक पहुंचा CM सुखविंदर सुक्खू का समोसा और केक, CID को मिला जांच का आदेश । Himachal Pradesh
US Election Results 2024: Donald Trump ने कैसे दर्ज की ऐतिहासिक जीत? 5 वजह आईं सामने
स्मृति ईरानी ने इंडी अलायंस को दे दी चुनौती, कहा- कभी नहीं होगा ये काम #Shorts
AMU के अल्पसंख्यक दर्जा पर क्या है SC के फैसले का मतलब- 10 प्वाइंट । Aligarh Muslim University
'सपा-कांग्रेस में हो गया तलाक' खटाखट से सफाचट तक सुनिए क्या बोले Yogi Adityanath