एक महीने में तीसरी बार डाउन हुआ फेसबुक और इंस्टाग्राम, यूजर हुए परेशान

फेसबुक और इंस्टाग्राम एक महीने में तीसरी बार डाउन हुआ है। इससे सोशल मीडिया यूजर को काफी परेशानी झेलनी पड़ी है।  

टेक न्यूज। फेसबुक और इंस्टाग्राम एक महीने में तीसरी बार डाउन हुआ है। फेसबुक और इंस्टाग्राम पर पोस्ट नहीं हो पा रहा है। इससे सोशल मीडिया यूजर को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। सबसे पहले सुबह 10.45 बजे समस्या आई फिर दोबारा रात करीब 8.15 बजे यूजर्स की ओर से साइट हैंग करने और पोस्ट शेयर न होने की शिकायतें मिलनी शुरू हो गईं।

फेसबुक, मेसेंजर और इंस्टाग्राम ने काम करना किया बंद
मेटा के फेसबुक, मेसेंजर और इंस्टाग्राम ऐप्स ने काम करना बंद कर दिया है। यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लाेटफॉर्म तक पोस्ट न अपलोड हो पाने की शिकायतें की हैं। उन्हें ग्लोबल आउटरेज का सामना करना पड़ा है। ऐसे में लोगो ने इसकी जानकारी भी दी कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म डाउन है। फोटो और वीडियो भी अपलोड करने में दिक्कत आ रही है।

Latest Videos

पढ़ें फेसबुक और टिकटॉक भी नहीं हैं टक्कर में, दुनिया में नंबर-1 बना ये APP

60 फीसदी यूजर्स कर रहे शिकायत
तकरीबन 60 फीसदी यूजर्स फेसबुक के मैसेंजर ऐप, इंस्टाग्राम या फेसबुक पर लॉगइन करने में कठिनाई का सामना करने की बात कही है। डाउनडिटेक्टर जो कि ऑनलाइन आउटरेज  पर नजर रखता है, ने अपनी वेबसाइट पर ये जानकारी दी है कि करीब 26 फीसदी यूजर्स ने सोशल मीडिया साइट तक पोस्ट न पहुंचने के बारे में कहा है। 

कुछ यूजर्स को अकाउंट रद्द किए जाने की सूचना मिली
सोशल मीडिया यूजर्स को कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है। कुछ यूजर्स ने प्लेटफॉर्म्स को ब्राउज करते हुए ये जानकारी भी मिली के उनके खाते रद्द कर दिए गए हैं। कई यूजर को पॉप अप मिले के उनका सेशन खत्म हो चुका है इसलिए वे इस साइट का प्रयोग नहीं कर सकते हैं। एक अनुमान के मुताबिक 66 फीसदी यूजर इंस्टाग्राम ऐप तक नहीं पहुंच सका। इसे लेकर कुछ यूजर्स ने एक्स पर ट्वीट कर कई सारे मीम्स भी डाले हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
भारत के पहले केबल रेल पुल पर हुआ ट्रायल रन, देखें सबसे पहला वीडियो #Shorts