फेसबुक और टिकटॉक भी नहीं हैं टक्कर में, दुनिया में नंबर-1 बना ये APP

सेंसर टावर नाम की संस्था ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को लेकर रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, इंस्टाग्राम फेसबुक और टिक टॉक को पछाड़ दुनिया का सबसे ज्यादा बार डाउनलोड किए जाना वाला ऐप बन गया है।

Nitesh Uchbagle | Published : Mar 13, 2024 6:35 AM IST / Updated: Mar 13 2024, 12:13 PM IST

टेक डेस्क. दुनिया भर में बेहद तेजी से इंटरनेट यूजर्स की संख्या तादाद बढ़ रही हैं। सबसे ज्यादा यूजर्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपना वक्त बिता रहे है। ज्यादातर लोगों को लगता है कि दुनिया का नंबर 1 ऐप फेसबुक या टिकटॉक है। लेकिन अब इंस्टाग्राम पर सबसे आगे निकल गया है। दरअसल, दुनिया भर के कई देशों में टिक टॉक के बैन होने के कारण इंस्टाग्राम को फायदा हुआ है।

सेंसर टावर की रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया में इंस्टाग्राम के डाउनलोड में 20% इजाफा हुआ है। बीते साल 2023 में इंस्टाग्राम ऐप को 76.7 करोड़ बार डाउनलोड किया गया है। वहीं टिकटॉक को 73.3 करोड़ बार डाउनलोड किया गया है। चीनी ऐप पर भारत में बैन हो चुका है।

इंस्टाग्राम ऐसे हुआ पॉपुलर

टिक टॉक के बैन होने के बाद से इंस्टाग्राम की यूजर्स की बीच तेजी से पॉपुलर हुआ है। साथ ही साल 2020 में इंस्टाग्राम में रील्स का फीचर्स लॉन्च किया था। इस फीचर में लोग अपनी शॉर्ट वीडियो को इस प्लेटफॉर्म पर अपलोड करते है। ऐसे में इस ऐप के यूजर्स भी तेजी से बढ़े हैं।

टिक टॉक पर टाइम स्पेंड सबसे ज्यादा

इंस्टाग्राम सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाना वाला ऐप भले ही बन गया हो लेकिन टाइम स्पेंट के मामले में टिक टॉक दुनिया का सबसे आगे है। साल 2023 में यूजर्स ने टिक टॉक औसतन 95 मिनट बिताए वही इंस्टाग्राम पर 62 मिनट टाइम स्पैंट था। इसके अलावा एलन मस्क के प्लेटफॉर्म पर 30 मिनट और स्नैपचैट पर 19 मिनट एवरेज टाइम स्पैंट था।

यह भी पढ़ें…

बिना नेटवर्क भी चलेगा आपका WhatsApp, बस ऑन करनी पड़ेगी ये सेटिंग, जानें तरीका

Flipkart Sale : जबरदस्त डिस्काउंट पर मिल रहे Apple प्रोडक्ट्स, जानें कितनी छूट

Share this article
click me!