बिना नेटवर्क भी चलेगा आपका WhatsApp, बस ऑन करनी पड़ेगी ये सेटिंग, जानें तरीका

Published : Mar 12, 2024, 11:54 AM ISTUpdated : Mar 12, 2024, 12:01 PM IST
Whats App

सार

साल 2023 में वॉट्सऐप पर एक फीचर लॉन्च हुआ था। इस फीचर का नाम प्रॉक्सी है। इसकी मदद से आप बिना नेटवर्क की मदद से वॉट्सऐप की दूसरे फीचर्स चला सकते है। आईए जानते है कि किस तरह से वॉट्सऐप पर प्रॉक्सी फीचर ऑन करते है। 

टेक डेस्क. वॉट्सऐप ने बीते कुछ सालों में कई सारे नए फीचर्स एड किए हैं। बीते साल कंपनी ने प्रॉक्सी का फीचर लॉन्च किया था। इस फीचर की मदद से बिना इंटरनेट के भी वॉट्सऐप सर्विस का एक्सेस मिलता है।

इसके लिए आपको अपना वॉट्सऐप एकक प्रॉक्सी नेटवर्क कनेक्ट करना पड़ेगा। इस फीचर के इस्तेमाल से यूजर के प्राइवेसी और सिक्योरिटी से कोई समझौता नहीं होता। इसमें यूजर की कॉल्स और मैसेज एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड रहेंगी।

जानें वॉट्सऐप से प्रॉक्सी कैसे कनेक्ट करें

  • सबसे पहले आपके पास वॉट्सऐप का अपडेटेड वर्जन होना चाहिए।
  • इसके बाद ऐप ओपन करना होगा। फिर 3 डॉट्स पर क्लिक करें।
  • यहां सेटिंग्स पर क्लिक करें।
  • यहां पर स्टोरेज एंड डाटा का ऑप्शन मिलेगा।
  • यहां आपको प्रॉक्सी का ऑप्शन मिलेगा। फिर यूज़ प्रॉक्सी पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको सेट प्रॉक्सी पर क्लिक कर प्रॉक्सी एड्रेस एंटर करना होगा। फिर एड्रेस को सेव करें।

अगर हम ग्रीन चेक मार्क नजर आएगा, इसका मतलब है कि आप प्रॉक्सी नेटवर्क से कनेक्ट हो जाएगा।

अगर प्रॉक्सी नेटवर्क काम न करें तो ये काम करें

प्रॉक्सी नेटवर्क कनेक्ट होने के बाद कॉल या मैसेज नहीं कर पा रहे है। तो ये हो सकता है आपके प्रॉक्सी नेटवर्क को ब्लॉक हो चुका है। आप लॉन्ग प्रेस करके ब्लॉक प्रॉक्सी नेटवर्क को डिलीट करें। फिर नया प्रॉक्सी ऐड्रेस एड करें। प्रॉक्सी नेटवर्क को आप सर्च इंजन की मदद से खोज सकते है।

यह भी पढ़ें…

Flipkart Sale : जबरदस्त डिस्काउंट पर मिल रहे Apple प्रोडक्ट्स, जानें कितनी छूट

YouTube की टेंशन बढ़ाने की तैयारी में Elon Musk, जानिए क्या है प्लान?

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स