
बिजनेस डेस्क. दुनिया के दूसरे अमीर शख्स एलन मस्क अपनी पोस्ट से लोगों को फिर से हैरान कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट की है, जिसमें स्मार्ट टीवी पर उनका प्लेटफॉर्म एक्स दिखाई दे रहा है। मस्क ने साल 2022 में ट्विटर (अब एक्स) को टेकओवर किया तब से उस प्लेटफॉर्म पर काफी बदलाव किए जा चुके है। ऐसे में उनकी इस पोस्ट के बाद से कयास लगाए जा रहे है कि एक्स पर कोई बदलाव किया जा सकता है।
एक्स पर लंबे वीडियो की सुविधा शुरू
एलन मस्क की कंपनी एक्स पर पहले ही लंबे वीडियो पोस्ट करने की सुविधा शुरू कर चुका है। बीते साल एक यूजर ने इस प्लेटफॉर्म पर फिल्म ही अपलोड कर दिया था। हालांकि बाद में उसने इसे डिलीट कर दिया था। इसके बाद से ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि इससे यूट्यूब की मुश्किलें बढ़ सकती है।
मस्क ने पोस्ट कर लिखा- कमिंग सून
सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर डॉज डिजाइनर नाम के हैंडल से एक फोटो पोस्ट किया गया है, जिसमें स्मार्ट टीवी में X प्लेटफॉर्म दिखाया गया है। इसी पोस्ट को रीट्वीट करते हुए एलन मस्क लिखा कमिंग सून यानी जल्द आ रहा है। इसके बाद से कयास लगाए जाने लगे कि कंपनी जल्द ही स्मार्ट टीवी पर X ऐप जारी करेगा। इसमें वीडियो भी देखे जा सकेंगे।
बढ़ सकती है यूट्यूब की मुश्किलें!
गूगल का यूट्यूब वीडियो प्लेटफॉर्म इंडस्ट्री का जायंट है। स्मार्ट फोन से लेकर टीवी तक यूट्यूब प्लेटफॉर्म पर ढेरों लोग वीडियो देखते हैं। भारत ही नहीं दुनिया के मशहूर प्रोडक्शन हाउस इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद हैं। ऐसे में एलन मस्क की पोस्ट के बाद बड़ा सवाल है कि एक्स यूट्यूब की मुश्किलें किस तरह बढ़ाएगा।
यह भी पढ़ें…
Paytm संकट के बीच UPI में होगी मुकेश अंबानी की कंपनी की एंट्री, टेंशन में गूगल-Phonepe !
Share Market Predictions: 5 फैक्टर्स जो इस हफ्ते तय करेंगे बाजार की दिशा
टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News