
टेक डेस्क. अगर आप फोन खरीदने का प्लान बना रहे है। तो उसमें शानदार फीचर्स और कम बजट देखते ही होंगे। अगर आपको फोन पर भारी डिस्काउंट मिले तो सोने पर सुहागा। आज हम आपको ऐसी ही डील के बारे में बताएंगे, जिसमे आपको बेहतर डिस्काउंट मिल सके। दरअसल, अमेजन पर टेक्नो डेज़ सेल चल रही है। इसमें आपको स्मार्टफोन पर 45% तक का डिस्काउंट मिल सकता है। इस सेल की आखिरी तारीख 10 मार्च है।
टेक्नो पॉप 8
इस फोन पर 15% का डिस्काउंट मिल रहा है। इस फोन की कीमत 7,799 रुपए है लेकिन डिस्काउंट में यह 6599 रुपए में मिलेगा। इसके अलावा बैंक कार्ड पर 200 रुपए की छूट दी जा रही है। इस फोन में 5000 mAh की बैटरी मिलती है। साथ ही डायनेमिक पोर्ट और डुअल स्पीकर भी मिलता है।
टेक्नो पोवा 5 प्रो 5जी
इस फोन की कीमत 20, 999 रुपए है। इस फोन पर 24% डिस्काउंट मिल रहा है। छूट के बाद इस फोन की कीमत 15,999 रुपए रह गई है। इस फोन के साथ 68W अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग मिलती है।
टेक्नो स्पार्क 10सी
इस फोन पर 38% का डिस्काउंट मिल रहा है। छूट के बाद फोन की कीमत 12,499 रुपए के बजाए 7,799 रुपए रह जाती है। इस फोन के फीचर की बात करें तो इसके रैम को 16 जीबी तक एक्सपैंड किया जा सकता है। इसका डिस्प्ले 90Hz रेट के साथ आता है।
टेक्नो स्पार्क गो 2024
इस फोन में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलता है। इस फोन पर 14% के डिस्काउंट मिल रहा है। छूट के बाद इस फोन की की कीमत 8,499 रुपए के बजाय 7,299 रुपए में खरीदा जा सकता है।
यह भी पढ़ें…
इस महिला दिवस हाउसवाइफ को कराएं स्पेशल फील, 6 गिफ्ट देकर विश करें Women's Day
पीएम सूर्य घर योजना के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें अप्लाई से लेकर सब्सिडी तक पूरी जानकारी
टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News