पीएम सूर्य घर योजना के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें अप्लाई से लेकर सब्सिडी तक पूरी जानकारी

Published : Mar 08, 2024, 11:54 AM ISTUpdated : Mar 08, 2024, 11:55 AM IST
PM Surya Ghar Yojana

सार

केंद्र सरकार की बहूचर्चित प्रधानमंत्री मुफ्त बिजली योजना के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चका है। सरकार इस योजना के लाभार्थियों को सब्सिडी दे रही है। इसमें अप्लाई करने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रोसेस हैं।  

बिजनेस डेस्क. केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री मुफ्त बिजली योजना की शुरूआत हो चुकी है। अब इसका रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। केंद्र सरकार ने मुफ्त बिजली योजना में लाभार्थियों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली का फायदा मिलेगा। इस योजना में घर की छत पर सोलर पैनल लगाया जाएगा। सरकार ने इस योजना में 75 हजार करोड़ रुपए इन्वेस्ट करेगी। सरकार योजना के लाभार्थियों को सब्सिडी देगी।

योजना में 1 करोड़ परिवारों मिलेगा बेनिफिट

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली स्कीम में 1 करोड़ परिवारों को फायदा दिया जाएगा। घर की छत पर सोलर पैनल इंस्टॉल करने के बाद योजना के लाभार्थियों को सब्सिडी दी जाएगी।

इस योजना का लाभ लेने के लिए आप ऑफलाइन और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। पहले जानिए ऑनलाइन प्रोसेस।

ऑनलाइन प्रोसेस का रजिस्ट्रेशन

इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको pmsuryaghar.gov.in की वेबसाइट पर जाना होगा। यहां पर हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताएंगे।

  • सबसे पहले सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट pmsuryaghar.gov.in पर जाए।
  • यहां पर अप्लाई फॉर रूफटॉप सोलर चुनें।
  • फिर अपने स्टेट और बिजली  वितरण कंपनी का नाम चुनें।
  • इसके बाद अपना उपभोक्ता नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल डालें।
  • इसके बाद उपभोक्ता नंबर और मोबाइल नंबर डालकर लॉगइन करें।
  • जब फॉर्म खुल जाएगा तो इसमें मांगी गई जानकारी भरें।

ये सारी प्रोसेस होने के बाद आपको फीजिबिलिटी अप्रूवल मिलेगा, इसके बाद DIDCOM के साथ रजिस्टर्ड वेंडर से प्लांट इंस्टॉल करवा लें।

ऐसे अप्लाई करें ऑफलाइन

इस योजना का लाभ लेने के लिए लोग पोस्ट ऑफिस के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। कर्नाटक में इस योजना में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

अब जानें कितनी मिलेगी सब्सिडी

इस स्कीम में अप्लाई करने के लिए आपके पास बीते 6 महीनों के बिजली बिल होना आवश्यक हैं। केंद्र सरकार ने बजट में घोषणा की कि नई सोलर रूफटॉप स्कीम में उपभोक्ताओं को तीन किलोवाट तक 30 हजार प्रति किलोवाट और 3 किलोवाट से ऊपर के कनेक्शन के लिए 18 हजार प्रति किलोवाट की सब्सिडी मिल सकती है।

यह भी पढ़ें…

कम बजट में चाहते हैं दमदार फीचर्स तो लें सैमसंग का ये मोबाइल, जानें क्या है खास

केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव का दावा, दुनिया भर में 30 से ज्यादा देश यूपीआई पेमेंट्स पर जता रहे भरोसा

PREV

Recommended Stories

Jio ने ग्राहकों को दी गुड न्यूज, डबल डेटा और कॉलिंग के लिए 75 से 1000 तक एक्स्ट्रा मिनट
OPPO Find X9 Series के बारे में जानें सबकुछ: प्रो कैमरा-AI और दमदार बैटरी वाला नया फ्लैगशिप