क्या भारत में बैन हो जाएगा BGMI गेम, जानें सरकार क्यों ले सकती है एक्शन?

Published : Mar 07, 2024, 05:29 PM IST
BGMI Battlegrounds Mobile India Game

सार

रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत सरकार ने इस मामले की जांच करने के लिए क्राफ्टन को सवालों की एक लिस्ट थमा दी है। अब कंपनी के जवाब का इंतजार किया जा रहा है। इसके बाद कोई फैसला लिया जाएगा।

टेक डेस्क : क्या PUBG की तरह ही अब म बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया (BGMI) को भी बैन करने जा रही है? क्राफ्टन कंपनी का ये खास गेम इन दिनों भारतीय सिक्योरिटी एजेंसियों के निशाने पर है। हालांकि, यह पक्का नहीं है कि सरकार इसे बैन करेगी या नहीं। मीडिया रिपोर्ट्स से खबर मिली है कि सरकार क्राफ्टन के दूसरे गेम बीजीएमआई को भी बैन कर सकती है। खबर है कि सरकार से इस गेम को प्रतिबंधित करने की सिफारिश की गई है, क्योंकि ये राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरनाक हो सकता है। हालांकि, इस फैसले का कारण क्या है, इसकी जानकारी अब तक नहीं लगी है। कहा जा रहा है कि इस गेम ने जो डेटा कलेक्ट किए हैं, उसका इस्तेमाल साइबर अटैक के लिए किया जा सकता है। यही सिक्योरिटी एजेंसी की चिंता का विषय है।

क्या है रिपोर्ट

रिपोर्ट्स में पाकिस्तान की रहने वाली सीमा हैदर का उदाहरण दिया गया है। बता दें कि सीमा हैदर पाकिस्तानी नागरिक हैं, जो साल 2019 में ऑनलाइन गेम PUBG खेलते-खेलते भारत के सचिन मीना को दिल दे बैठी और मार्च 2023 में नेपाल में सचिन से मिलने पहुंची। जहां दोनों ने शादी की। इसके बाद सीमा हैदर अवैध रूप से भारत आईं। जिसके बाद जुलाई 2023 में यूपी पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया। पुलिस को सीमा हैदर के पाकिस्तानी जासूस होने का भी शक था। सिक्योरिटी एजेंसी को चिंता है कि इसी तरह BGMI गेम से भी भविष्य में कुछ हो सकता है।

BGMI कब तक बैन हो सकता है

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत सरकार ने इस मामले की जांच करने के लिए क्राफ्टन को सवालों की एक लिस्ट थमा दी है। अब कंपनी के जवाब का इंतजार किया जा रहा है। इसके अलावा यह भी कहा गया है कि एक हफ्ते बाद इसे लेकर सरकार की बैठक भी है। जिसमें बीजीएमआई के भविष्य पर फैसला लिया जा सकता है। अब देखना होगा कि इस गेम पर सरकार बैन लगाती है या नहीं?

इसे भी पढ़ें

FACTS : 1 घंटे बंद रहा फेसबुक-इंस्टाग्राम, जुकरबर्ग का इतना नुकसान

 

ALERT! डिटेल्स चुराकर बैंक अकाउंट में सेंध लगा रहे हैकर्स, इस तरह लॉक करें Aadhaar

 

 

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स