फेसबुक और इंस्टाग्राम के अचानक से लॉगआउट और बंद होने से यूजर्स में हाहाकार, मेटा के कम्युनिकेशन चीफ ने कही यह बात

मेटा के स्वामित्व वाले प्लेटफार्म-फेसबुक और इंस्टाग्राम को लेकर सबसे अधिक लोग परेशान हैं। हालांकि, मैसेंजर और थ्रेड भी डाउन है।

Meta Platforms outages: मेटा के स्वामित्व वाले सभी चारों प्लेटफार्म्स के यूजर्स के बीच हाहाकार मचा हुआ है। काफी देर से यूजर्स उसका एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं। अधिकतर सोशल प्लेटफार्म डाउन हैं जिससे दुनियाभर के लाखों यूजर्स परेशान हैं। मेटा के स्वामित्व वाले प्लेटफार्म-फेसबुक और इंस्टाग्राम को लेकर सबसे अधिक लोग परेशान हैं। हालांकि, मैसेंजर और थ्रेड भी डाउन है।

मेटा ने किया आउटेज की पुष्टि

Latest Videos

मेटा के संचार प्रमुख एंडी स्टोन ने एक्स पर लोगों की परेशानियों को स्वीकार करते हुए यह पुष्टि किया है कि मेटा के स्वामित्व वाले प्लेटफार्म आउटेज का सामना कर रहे हैं। ट्वीटर पर उन्होंने लिखा: हम जानते हैं कि लोगों को हमारी सेवाओं तक पहुंचने में परेशानी हो रही है। हम अभी इस पर काम कर रहे हैं।

 

 

वैश्विक स्तर पर इंस्टाग्राम, फेसबुक डाउन

भारत ही नहीं पूरी दुनिया से इंस्टाग्राम और फेसबुक के डाउन होने की शिकायतें सामने आ रही हैं। लंदन स्थित इंटरनेट मॉनिटरिंग फर्म नेटब्लॉक्स ने एक्स पर कहा कि चार मेटा प्लेटफॉर्म - फेसबुक, इंस्टाग्राम, मैसेंजर और थ्रेड्स - वर्तमान में कई देशों में लॉगिन सेशन से संबंधित रुकावटों का सामना कर रहे हैं।

फेसबुक पर आउटेज शाम 7:32 बजे के आसपास शुरू

कई यूजर्स ने इंटरनेट ट्रैफिक मॉनिटरिंग वेबसाइट डाउनडिटेक्टर पर भी रुकावट की सूचना दी है। डाउनडिटेक्टर पर यूजर्स की रिपोर्ट के अनुसार, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर आउटेज शाम 7:32 बजे के आसपास शुरू हुआ और 9:00 बजे चरम पर पहुंच गया। डाउन टाइम रिपोर्ट बताती है कि लगभग साढ़े तीन लाख उपयोगकर्ताओं ने इंस्टाग्राम के साथ समस्याओं की सूचना दी, जबकि लगभग 3,53,000 उपयोगकर्ताओं ने फेसबुक एक्सेस में समस्याओं के बारे में बताया।

इन समस्याओं का सामना कर रहे हैं यूजर्स

इंस्टाग्राम यूजर्स के रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 70 प्रतिशत यूजर्स इंस्टाग्राम ऐप पर समस्याओं का सामना कर रहे हैं। इंस्टाग्राम के 27 प्रतिशत यूजर्स फीड की समस्याओं से जूझ रहे हैं। यानी नई फीड दिख ही नहीं रही है। 10 प्रतिशत यूजर्स ऐसे हैं जो लॉगिन करने में समस्याओं का सामना कर रहे हैं। इसी तरह फेसबुक के 75 प्रतिशत यूजर्स के साथ अपने अकाउंट में लॉगिन करने में समस्या आ रही है। करीब 20 प्रतिशत ऐसे हैं जो ऐप की समस्या का सामना कर रहे हैं जबकि पांच परसेंट के आसपास ऐसे हैं जो वेबसाइट की समस्या से जूझ रहे हैं। हालांकि, इन प्लेटफार्म्स पर असल में परेशानी क्यों आ रही है, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है।

यह भी पढ़ें:

सुगम्य भारत ऐप में जुड़ेंगे AI फीचर्स, दिव्यांगों को इस तरह मिलेगी हेल्प

Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका