साइबर शातिरों पर नजर रखेगा चक्षु पोर्टल, फेक कॉल कर रुपये ऐंठने वालों पर कसेगा शिकंजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से चक्षु पोर्टल लॉन्च किया गया है। इस पोर्टल के जरिए फेक कॉल कर फ्रॉड करने वालों पर नजर रखने के साथ उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

 

टेक न्यूज। इंटरनेट के युग में साइबर फ्रॉड के केस काफी बढ़ गए हैं। आए  दिन साइबर शातिर लोगों को फेक कॉल कर पैसे ऐंठ ले रहे हैं। साइबर सेल में रोजाना ऐसी शिकायतें दर्ज की जा रही हैं। ऐसे में पीएम मोदी की ओर से चक्षु पोर्टल लॉन्च किया गया है। इस पोर्टल के जरिए लोगों को फेक कॉल कर ठगने वाले साइबर शातिरों पर नजर रखने के साथ उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सकेगी और साइबर फ्रॉड को रोकने का प्रयास किया जा सकेगा। इस पोर्टल पर लोग शिकायत भी दर्ज करा सकेंगे।

संचार साथी पोर्टल के तहत काम करेगा पोर्टल
मोदी सरकार का नया चक्षु पोर्टल केंद्र सरकार के संचार साथी पोर्टल के साथ काम करेगा। इस पोर्टल की मदद से फर्जी कॉल और मैसेज करने वाले साइबर क्रिमिनल्स के खिलाफ कार्रवाई की जा सकेगी। जैसा कि हम जानते हैं कि चक्षु का मतलब आंख होता है। इस पोर्टल को कम्यूनिकेशन एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फॉर्मेंशन मिनिस्टर अश्वनी वार्ष्णेय ने लॉन्च किया है। इसके साथ ही डिपॉर्टमेंट ऑफ टेलिकॉम्यूनिकेशन की ओर से डिजिटल इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म भी लॉन्च किया गया है।

Latest Videos

पढ़ें सुगम्य भारत ऐप में जुड़ेंगे AI फीचर्स, दिव्यांगों को इस तरह मिलेगी हेल्प

चक्षु अलावा सिटिजन सेंट्रिक सुविधा
चक्षु पोर्टल के अलावा सिटिजन सेंट्रिक फेसिलिटी भी पहले से संचार साथी पोर्टल पर दी जा रही है। इसपर यूजर्स फ्रॉड कॉल, मैसेज और वॉट्सऐप चैट की शिकायतें दर्ज करा सकते हैं। इस पर बैंक अकाउंट अपडेट, केवाईसी अपडेट, पेटीएम वॉलेट, नया सिम, गैस कनेक्शन, इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन से जुड़े फ्रॉड की रिपोर्ट की जा सकेगी। लोग साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर भी कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा https://www.cybercrime.gov.in पर भी कंप्लेन दर्ज करा सकते हैं। 

संचार साथी पोर्टल पिछले साल मई 2023 में लॉन्च हुआ था। इस पोर्टल पर लोगों ने अपनी शिकायतें भी दर्ज कराई थीं। इसके बाद से अब तक यूजर्स की शिकायतों ट्रैक करते हुए करीब 10 मिलियन मोबाइल नंबर को डिसकनेक्ट भी किया जा चुका है।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
200 के पार BJP! महाराष्ट्र चुनाव 2024 में NDA की प्रचंड जीत के ये हैं 10 कारण । Maharashtra Result