सार
टेलीकॉम इंडस्ट्री में दबदबा बनाने के बाद अब मुकेश अंबानी की कंपनी जियो अब यूपीआई पेमेंट्स सेक्टर में भी हाथ आजमा सकता है। कंपनी जल्द ही साउंड बॉक्स लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इसके आने के बाद से पेटीएम को सीधी टक्कर मिल सकती है।
बिजनेस डेस्क. भारतीय बिजनेस जायंट मुकेश अंबानी यूपीआई सेक्टर में शुरुआत कर सकते है। ऐसे में फोन पे और पेटीएम को टक्कर मिल सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जियो साउंड बॉक्स लॉन्च करने का प्लान बना रही है। जियो ने साउंड बॉक्स को रिटेल आउटलेट्स पर देना शुरू कर चुका है। इस बॉक्स के आने से पेटीएम साउंड बॉक्स को अब सीधे टक्कर मिल सकती है।
जियो साउंड बॉक्स का ट्रायल शुरू
जियो साउंड बॉक्स जल्द ही जियो पे ऐप में कनेक्ट हो जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जियो ने साउंड बॉक्स का ट्रायल भी शुरू हो चुका है। फिलहाल इस सेगमेंट में कोई ऐप लॉन्च नहीं हुआ है।
पेटीएम क्राइसिस से होगा फायदा!
मुकेश अंबानी के इस नए सेगमेंट को पेटीएम क्राइसिस के बीच फायदा मिल सकता है। आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर कार्रवाई की गई है। पेटीएम पर लगाई गई रोक का फायदा आसानी से उठा सकते है।
कस्टमर्स को मिल सकते है नए ऑफर्स
मुकेश अंबानी की कंपनी जियो ने टेलीकॉम कंपनी में आते ही फ्री कॉलिंग और मुफ्त इंटरनेट जैसे ऑफर्स देकर कस्टमर्स को अपनी ओर ले आए थे। वैसे ही अब अनुमान लगाया जा रहा है कि जियो जबरदस्त ऑफर्स देकर यूपीआई मार्केट में कब्जा जमा सकते है।
यूपीआई सेक्टर में पहले से ये कंपनियां
यूपीआई सेक्टर में फिलहाल फोन पे, गूगल पे, अमेजन पे, पेटीएम और फ्लिपकार्ट ये सर्विस दे रहे है। ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने एक्सिस बैंक के साथ मिलकल यूपीआई सर्विस बीते दिनों ही शुरू की है।
यह भी पढ़ें…
अब UPI पेमेंट्स की दुनिया में कदम रखेगा Flipkart, जानें कैसे करें इस्तेमाल
हफ्तेभर में 71 हजार करोड़ बढ़ी इन 7 कंपनियों की वैल्यूएशन, जानें सबसे आगे कौन?