
फेसबुक दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाले सोशल मीडिया एप्स में से एक है। जहां पर कंटेंट शेयर करने के साथ वीडियो-ऑडियो और रील्स का मजा उठाया जा सकता है। यूजर्स एक्सपीरियंस को सुलभ बनाने के लिए अक्सर कंपनी कुछ न कुछ नया लाती रहती है लेकिन इस बार Meta ने कुछ ऐसा किया जिसने सभी को हैरान कर दिया।
दरअसल, कंपनी ने ऑफिशियल बयान जारी करते हुए कहा कि हाल में 1 करोड़ से ज्यादा फेसबुक एकाउंट पर एक्शन लिया गया है। इनमें से ज्यादातर डुप्लीकेट प्रोफाइल है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मेटा ने Spammy Content अभियान के तहत साल के दो तिमाही में ये काम किया है। कपंनी का कहना है, इन अकाउंट पर कार्रवाई फेक चीजों पर रोक लगाने का पहला कदम है। फेसबुक को और भी ज्यादा ऑथेंटिक और ट्रस्टफुल बनाने के लिए लगातार बदलाव किये जा रहे हैं।
बता दें, ज्यादातर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में लोग एक के बाद कई आईडी बनाकर फेक अकाउंट चला रहे हैं। कंपनी का कहना है, जो लोग इस तरह से Facebook Algorithm और Audience Reach का फायदा उठाना चाहते हैं या फिर बड़े क्रिएटर के नाम का डुप्लीकेस बनाकर रीच लेते थे। उनपर एक्शन होगा। 1 करोड़ अकाउंट के अलावा गलत एक्टिविटी और गाइडलाइन्स फॉलो न करने पर 5 लाख अकाउंट भी सस्पेंड किये गए हैं।
ये भी पढ़ें- YouTube Alert: अब इन 5 टाइप के Video डाले तो चैनल की हो सकती है छुट्टी
ये भी पढ़ें- 15 जुलाई से YouTube पर बंद होगी 'Copy-Paste कमाई', क्या आपका चैनल भी कटेगा?
इतना ही नहीं, मेटा का कहना है जो क्रिएटर ओरिजनल कंटेंट क्रिएट कर रहे हैं। खासकर फोटो और वीडियो पर काम कर रहे हैं उनको रिवॉर्ड मिलेगा इसके लिए नई नीति पर काम किया जा रहा है। इसके अलावा AI पॉलिसी से लेकर कई अन्य फीचर्स भी मेटा काम कर रही है। जिन्हें आने वाले दिनों में पेश किया जा सकता है।