क्या है Kiss Challenge, जिसके बाद बढ़ी Instagram की मुसीबतें, जानें पूरा मामला

Published : May 06, 2024, 04:12 PM IST
instagram

सार

आए दिन सोशल मीडिया पर नए-नए ट्रेंड वायरल होते है। लेकिन अब इसी तरह के किस चैलेंज ने इंस्टाग्राम की मुसीबतें बढ़ा दी हैं। अब कंपनी पर पॉक्सो और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

टेक डेस्क. सोशल मीडिया पर आए दिन नए-नए ट्रेंड आ रहे है। वहीं, मेटा के इंस्टाग्राम पर Kiss Challenge चल रहा है। इसमें यूजर्स एक एक वीडियो में मां और बेटे को किस करते हुए दिखाया जा रहा है। इसी मामले में इंस्टाग्राम पर FIR दर्ज की गई है। दरअसल नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स (NCPCR) के निर्देश के बाद पॉक्सो और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके लिए इंस्टाग्राम पैरेंट कंपनी मेटा को नोटिस भेजा गया है। हालांकि, कंपनी ने अब तक इसका जवाब नहीं दिया गया है। यह FIR पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर में की गई है।

जानें क्या है Kiss Challenge

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगातार नए-नए ट्रेंड्स आते रहते है। यूजर्स भी इन ट्रेंड को फॉलो करने के साथ एन्जॉय करते है। लेकिन अब इसी तरह का किस चैलेंज इंस्टाग्राम पर पॉपुलर है। इसमें यूजर्स किस करते हुए और वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर रहे है। इसमें लोग #kisschallenge हैशटैग पर कई वीडियो मौजूद हैं।

अब इंस्टाग्राम पर FIR दर्ज

NCPCR के आदेश पर इंस्टाग्राम पर मामला दर्ज किया गया है। NCPCR के इस संस्था को साल 2007 में शुरू किया गया था। इसमें बच्चों को लेकर आपत्ति दर्ज की है। और उसके अधिकारों का हनन बताया हैं। दरअसल, संस्था को इस चैलेंज की जानकारी मिली । और रिपोर्ट्स में पाया गया कि इस चैलेंज के नाम से एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक मां और बेटे को दिखाया गया है। जांच के बाद NCPCR ने इसे POCSO एक्ट के तहत केस दर्ज करवाया है। अब इंस्टाग्राम के ऑनर कंपनी मेटा ऑफिस को नोटिस भेजा है।

यह भी पढ़ें…

स्मार्टफोन्स से लेकर टीवी तक, सब पर भारी छूट, शुरू हुई सैमसंग की फैब ग्रैब सेल

खोया फोन पाने के सबसे शानदार ट्रिक्स, टेंशन नहीं फॉलो करें सिंपल टिप्स

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स