स्मार्टफोन्स से लेकर टीवी तक, सब पर भारी छूट, शुरू हुई सैमसंग की फैब ग्रैब सेल

Published : May 06, 2024, 02:55 PM IST
Samsung Fab Grab

सार

सैमसंग ने फैब ग्रैब सेल का ऐलान कर दिया है। इसमें कई इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर भारी छूट मिल रही है। सेल में कई प्रोडक्ट्स 22.5% का कैशबैक ऑफर मिल रहा है। वहीं स्मार्टफोन से लेकर स्मार्ट टीवी पर 75% तक का डिस्काउंट मिल रहा है। 

टेक डेस्क. सैमसंग ने सेल का ऐलान किया है। इसमें कई इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर भारी छूट मिल रही है। इस सेल में स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी, लैपटॉप और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक अप्लायंस पर जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है। सैमसंग ने फैब ग्रैब सेल में कई प्रोडक्ट्स  22.5% का कैशबैक ऑफर कर रही है। इसके लिए आपको HDFC, ICICI बैंक और दूसरे क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना होगा। जानिए इस सेल की डिटेल्स।

इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा ऑफर

अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते है, तो सैमसंग की इस सेल में आपको शानदार फोन पर डिस्काउंट मिल रहा है। सेल में Samsung Galaxy S24, S24+, S24 Ultra, Galaxy Z Fold 5, Flip5, Galaxy S23FE, Galaxy S21FE, Galaxy A55, Galaxy A35 Qj Galaxy A15 पर 64% तक की छूट मिल रही है।

लैपटॉप पर मिल रही छूट

फोन की तरह लैपटॉप पर ऑफर मिल रहा है। Galaxy Book 4 सीरीज पर 24% का डिस्काउंट मिल रहा हैं। सैमसंग की इस सेल का फायदा लेने के लिए आपको Samsung,com, सैमसंग शॉप ऐप और स्टोर्स पर जा सकते हैं।

स्मार्ट टीवी पर भी ऑफर

इस सेल में सैमसंग के खास टेलीविजन मॉडल्स पर 20 हजार रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें Neo QLED 8K, Neo QLED और QLED TV पर डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें सभी मॉडल्स पर 5000 रुपए का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। इन स्मार्ट टीवी पर 1 साल की वारंटी मिल रही है।

दूसरे प्रोडक्ट्स पर भी खास ऑफर्स

टैबलेट और वियरेबल पर कैटेगरी में 77% तक का डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं रेफ्रिजरेटर पर 48% तक का ऑफर मिल रहा है। 

यह भी पढ़ें…

खोया फोन पाने के सबसे शानदार ट्रिक्स, टेंशन नहीं फॉलो करें सिंपल टिप्स

Voting पर्ची नहीं आई घर, तो घर बैठे करें डाउनलोड, यहां जानें सिंपल प्रोसेस

PREV

Recommended Stories

Airtel ने अचानक से गायब कर दिए 2 रिचार्ज प्लान, ग्राहकों को जोर का झटका!
Cello Lunch Box मात्र 600रू में ! देखें धमाकेदार डील्स