सार

लोकसभा चुनाव के लिए बुथ लेवल अधिकारी घर-घर जाकर वोटिंग पर्ची बांट रहे है। लेकिन कई लोगों तक ये पर्चियां नहीं पहुंच पाती हैं। ऐसे में उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है। अब ऑनलाइन या फिर SMS के जरिए पर्ची ले सकते है। जानिए  प्रोसेस।

टेक डेस्क. लोकसभा चुनाव के 2 चरण खत्म हो चुके है। अब तीसरा चरण 7 मई को होना है। इसमें 94 सीटों पर मतदान होने हैं। ऐसे में बुथ लेवल अधिकारी घर-घर जाकर वोटिंग पर्ची बांट रहे है। ताकि वोटर्स अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें। लेकिन कई लोगों तक ये पर्चियां नहीं पहुंच पाती हैं। ऐसे में उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है। अब ऑनलाइन या फिर SMS के जरिए पर्ची ले सकते है।

बिना मतदान पर्ची के भी कर सकते है वोटिंग

अगर आपके पास वोटिंग पर्ची नहीं है, तो परेशान न हो। अपना वोटर आईडी कार्ड लेकर मतदान केंद्र पर जाएं। यहां मतदाता सहायता केंद्र में वोटर आईडी दिखाएं यहां बूथ लेवल ऑफिसर आपको वोटिंग पर्ची दे देंगे। अगर आपका उस मतदान केंद्र पर नहीं हो, तो वोटर आईडी कार्ड के पीछे के हिस्से पर मतदान केंद्र की संख्या देखकर आपके मतदान केंद्र का पता बता देंगे।

मतदान पर्ची ऑनलाइन डाउनलोड करें

  • आप अपने फोन में ऐप स्टोर में जाकर वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड करें।
  • फिर मोबाइल नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करें।
  • अब नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल में रजिस्टर करें।
  • इसके बाद इपिक नंबर से सर्च करें। यहां वोटर स्लिप आ जाएगी। आप इसे डाउनलोड कर सकते है।

SMS के जरिए निकाले मतदान केंद्र की जानकारी

मोबाइल के टेक्स्ट बॉक्स में ECI स्पेस वोटर कार्ड का नंबर लिखकर 1950 पर SMS करें। महज 14 सेकंड के अंदर मतदान केंद्र की जानकारी मिलेगी।

बिना पर्ची भी कर सकते है मतदान

अगर आपका वोटर लिस्ट में नाम है, तो बिना पर्ची और वोटर कार्ड के भी मतदान कर सकते है। चुनाव आयोग ने 12 पहचान पत्र को मान्यता दी है। आप इसके जरिए मतदान कर सकते है। इनमें आधार कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, जॉब कार्ड, और भी दस्तावेज शामिल हैं।

यह भी पढ़ें…

Play Store से फर्जी ऐप्स की होगी छुट्टी, सरकारी Apps पर होगा वेरिफिकेशन बैज