
Smart TV Tips: आपने कई बार देखा होगा टीवी किसी डिवाइस से कनेक्ट होने पर बिना रिमोट खुद ही ऑन हो जाता है। इस दौरान लोग सोचने लगते हैं, टीवी बंद की थी या नहीं। लेकिन, क्या आप जानते हैं अगर टीवी ऑटोमैटिक ऑन हो जाता है तो वायर अर्थिंग के अलावा कई टेक्निकल कारण हो सकते हैं, जिनके बारे में बहुत से लोगों को पता नहीं है। यदि आप भी इस समस्या से अक्सर जूझते हैं तो आज हम इसका हल बताएंगे।
अगर टीवी बार-बार ऑटोमेटिक तरीके से ऑन हो जाती है तो आप इसे अनप्लग कर दें और 10 सेकेंड तक पावर बटन दबाकर रखें। इसके बाद फिर से इसे स्विच बोर्ड पर लगाकर देखें। ये सबसे आम तरीका है, अगर इसके बाद भी समस्या कायम हैं तो आपको HMDI और CEC बंद करना पडे़गा।
ये भी पढ़ें- Flipkart Big Billion Days Sale का धमाका ! स्मार्टफोन नहीं किचन से लेकर स्किनकेयर पर बंपर ऑफर
कई बार टीवी के ऑटोमेटिक ऑन होने के कारण HDMI-CEC फीचर भी होता है। ये एचडीएमआई के जरिए टीवी कंट्रोल करने का कमांड देता है। उदाहरण के लिए आप गेम खेलने के लिए प्लेस्टेशन ऑन करते हैं और टीवी खुद चालू हो जाए। ऐसे में आप टीवी की सेटिंग्स में जाकर CEC को बंद कर सकते हैं। हालांकि ध्यान देने वाली बात है कि हर कंपनी इसे अलग-अलग नाम से दिखाती है, ऐसे में सेटिंग्स में जाकर इसे ढूंढना थोड़ा टाइम टेकिंग हो सकता है।
ये भी पढ़ें- Wi-Fi कोई और इस्तेमाल कर रहा है? 2 मिनट में ऐसे करें पता
स्मार्ट टीवी हमेशा वाईफाई से जुड़कर खुद ही चालू हो जाते हैं। ऐसे में सेटिंग्स में जाकर मैनुअल कनेक्ट का विकल्प चुन सकते हैं।
आजकल बहुत सी स्मार्ट टीवी टाइमर फीचर्स के साथ आती हैं। समय-समय पर टीवी ऑन और ऑफ होता रहता है। कई बार ये गलती से सेट हो जाता है। ऐसे में ऑटोमैटिक टीवी ऑन की समस्या हो रही है तो इस फीचर को भी देखें, अगर ये ऑन हैं तो इसे बंद कर दें।
रिमोट में खराब बैटरी और गंदे बटन भी इस समस्या का कारण बन जाते हैं। ऐसे में बैटरी बदलकर भी देख सकते हैं।
टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News