TV बार-बार ऑटोमैटिक ऑन हो रहा है? अपनाएं 5 मिनट में काम आने वाले टिप्स

Published : Sep 01, 2025, 03:28 PM ISTUpdated : Sep 01, 2025, 03:37 PM IST
LED TV

सार

Smart TV Troubleshooting Tips: क्या आपका स्मार्ट टीवी अपने आप चालू हो जाता है? जानें आसान समाधान। HDMI-CEC फीचर ऑफ करें, वाईफाई डिस्कनेक्ट करें, TV पावर टाइमर सेटिंग चेक करें और रिमोट बैटरी बदलें। इन टिप्स से टीवी ऑटोमैटिक ऑन की समस्या खत्म करें।

Smart TV Tips: आपने कई बार देखा होगा टीवी किसी डिवाइस से कनेक्ट होने पर बिना रिमोट खुद ही ऑन हो जाता है। इस दौरान लोग सोचने लगते हैं, टीवी बंद की थी या नहीं। लेकिन, क्या आप जानते हैं अगर टीवी ऑटोमैटिक ऑन हो जाता है तो वायर अर्थिंग के अलावा कई टेक्निकल कारण हो सकते हैं, जिनके बारे में बहुत से लोगों को पता नहीं है। यदि आप भी इस समस्या से अक्सर जूझते हैं तो आज हम इसका हल बताएंगे।

टीवी को करें अनप्लग करें

अगर टीवी बार-बार ऑटोमेटिक तरीके से ऑन हो जाती है तो आप इसे अनप्लग कर दें और 10 सेकेंड तक पावर बटन दबाकर रखें। इसके बाद फिर से इसे स्विच बोर्ड पर लगाकर देखें। ये सबसे आम तरीका है, अगर इसके बाद भी समस्या कायम हैं तो आपको HMDI और CEC बंद करना पडे़गा।

ये भी पढ़ें- Flipkart Big Billion Days Sale का धमाका ! स्मार्टफोन नहीं किचन से लेकर स्किनकेयर पर बंपर ऑफर

टीवी में HDMI-CEC कैसे ऑफ करें ?

कई बार टीवी के ऑटोमेटिक ऑन होने के कारण HDMI-CEC फीचर भी होता है। ये एचडीएमआई के जरिए टीवी कंट्रोल करने का कमांड देता है। उदाहरण के लिए आप गेम खेलने के लिए प्लेस्टेशन ऑन करते हैं और टीवी खुद चालू हो जाए। ऐसे में आप टीवी की सेटिंग्स में जाकर CEC को बंद कर सकते हैं। हालांकि ध्यान देने वाली बात है कि हर कंपनी इसे अलग-अलग नाम से दिखाती है, ऐसे में सेटिंग्स में जाकर इसे ढूंढना थोड़ा टाइम टेकिंग हो सकता है।

ये भी पढ़ें- Wi-Fi कोई और इस्तेमाल कर रहा है? 2 मिनट में ऐसे करें पता

वाईफाई करें डिस्कनेक्ट

स्मार्ट टीवी हमेशा वाईफाई से जुड़कर खुद ही चालू हो जाते हैं। ऐसे में सेटिंग्स में जाकर मैनुअल कनेक्ट का विकल्प चुन सकते हैं।

TV Power Timer फीचर

आजकल बहुत सी स्मार्ट टीवी टाइमर फीचर्स के साथ आती हैं। समय-समय पर टीवी ऑन और ऑफ होता रहता है। कई बार ये गलती से सेट हो जाता है। ऐसे में ऑटोमैटिक टीवी ऑन की समस्या हो रही है तो इस फीचर को भी देखें, अगर ये ऑन हैं तो इसे बंद कर दें।

रिमोट चेक करें 

रिमोट में खराब बैटरी और गंदे बटन भी इस समस्या का कारण बन जाते हैं। ऐसे में बैटरी बदलकर भी देख सकते हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Airtel ने अचानक से गायब कर दिए 2 रिचार्ज प्लान, ग्राहकों को जोर का झटका!
Cello Lunch Box मात्र 600रू में ! देखें धमाकेदार डील्स