
नई दिल्ली: भारत में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के फेस्टिवल सेल की धूम मची हुई है. फ्लिपकार्ट बिग शॉपिंग उत्सव सेल 2024 की तारीखों का ऐलान हो गया है. 9 अक्टूबर से शुरू हुए फ्लिपकार्ट बिग शॉपिंग उत्सव सेल 2024 में स्मार्टफोन्स पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में जानते हैं.
सैमसंग, ऐपल, मोटोरोला, वीवो, रियलमी, नथिंग जैसी कंपनियों के स्मार्टफोन्स फ्लिपकार्ट बिग शॉपिंग उत्सव सेल 2024 में ऑफर कीमत पर उपलब्ध हैं. फ्लिपकार्ट पर दी गई जानकारी के मुताबिक 17,999 रुपये कीमत वाले रियलमी 12 एक्स 5जी के 128 जीबी वेरिएंट को 11,499 रुपये में खरीदा जा सकता है. ओप्पो के12एक्स 5जी 10,499 रुपये और सीएमएएफ फोन 1 12,999 रुपये की ऑफर कीमत पर उपलब्ध होगा. सैमसंग के गैलेक्सी एस23 एफई, मोटो एज50 फ्यूजन, वीवो टी3एक्स 5जी, मोटो एज 50 प्रो, पिक्सल 8, रियलमी पी2 प्रो 5जी समेत कई फोन्स पर बंपर ऑफर हैं.
फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स पर भी फ्लिपकार्ट सेल में ऑफर मिल रहा है. 99,999 रुपये कीमत वाले सैमसंग गैलेक्सी एस24+ 5जी 256 जीबी वेरिएंट को अब 69,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. ऐपल के आईफोन 15 प्लस 128 जीबी 65,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस फोन की असल कीमत 79,900 रुपये है. वहीं 1,19,900 रुपये वाले आईफोन 15 प्रो के 256 जीबी वेरिएंट को अब 1,15,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. 1,54,900 रुपये वाले आईफोन 15 प्रो मैक्स 512 जीबी वेरिएंट को फ्लिपकार्ट पर 1,32,999 रुपये में बेचा जा रहा है. कई अन्य फोन्स पर भी बिग शॉपिंग उत्सव सेल 2024 में फ्लिपकार्ट ऑफर दे रहा है.
टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News