Flipkart Big Shopping Utsav Sale 2024: iPhone से Samsung तक पर बंपर छूट

फ्लिपकार्ट बिग शॉपिंग उत्सव सेल 9 अक्टूबर से शुरू हो गया है। इस सेल में Samsung, Apple, Realme, और अन्य ब्रांड्स के स्मार्टफोन्स पर आकर्षक छूट मिल रही है। जानिए सेल में मिलने वाले कुछ बेहतरीन ऑफर्स के बारे में।

rohan salodkar | Published : Oct 10, 2024 9:07 AM IST

नई दिल्ली: भारत में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के फेस्टिवल सेल की धूम मची हुई है. फ्लिपकार्ट बिग शॉपिंग उत्सव सेल 2024 की तारीखों का ऐलान हो गया है. 9 अक्टूबर से शुरू हुए फ्लिपकार्ट बिग शॉपिंग उत्सव सेल 2024 में स्मार्टफोन्स पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में जानते हैं. 

सैमसंग, ऐपल, मोटोरोला, वीवो, रियलमी, नथिंग जैसी कंपनियों के स्मार्टफोन्स फ्लिपकार्ट बिग शॉपिंग उत्सव सेल 2024 में ऑफर कीमत पर उपलब्ध हैं. फ्लिपकार्ट पर दी गई जानकारी के मुताबिक 17,999 रुपये कीमत वाले रियलमी 12 एक्स 5जी के 128 जीबी वेरिएंट को 11,499 रुपये में खरीदा जा सकता है. ओप्पो के12एक्स 5जी 10,499 रुपये और सीएमएएफ फोन 1 12,999 रुपये की ऑफर कीमत पर उपलब्ध होगा. सैमसंग के गैलेक्सी एस23 एफई, मोटो एज50 फ्यूजन, वीवो टी3एक्स 5जी, मोटो एज 50 प्रो, पिक्सल 8, रियलमी पी2 प्रो 5जी समेत कई फोन्स पर बंपर ऑफर हैं. 

Latest Videos

फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स पर भी फ्लिपकार्ट सेल में ऑफर मिल रहा है. 99,999 रुपये कीमत वाले सैमसंग गैलेक्सी एस24+ 5जी 256 जीबी वेरिएंट को अब 69,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. ऐपल के आईफोन 15 प्लस 128 जीबी 65,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस फोन की असल कीमत 79,900 रुपये है. वहीं 1,19,900 रुपये वाले आईफोन 15 प्रो के 256 जीबी वेरिएंट को अब 1,15,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. 1,54,900 रुपये वाले आईफोन 15 प्रो मैक्स 512 जीबी वेरिएंट को फ्लिपकार्ट पर 1,32,999 रुपये में बेचा जा रहा है. कई अन्य फोन्स पर भी बिग शॉपिंग उत्सव सेल 2024 में फ्लिपकार्ट ऑफर दे रहा है. 

Share this article
click me!

Latest Videos

हरियाणा में हार के बाद कांग्रेस का बोलना भी 'गुनाह'! अब चुनाव आयोग ने...
हरियाणा चुनाव में चला नायब सिंह सैनी का जादू, गेमचेंजर बनीं ये 10 बातें । Haryana Election Result
'हाथ' से छूटा हरियाणा, अब अखिलेश यादव ने कांग्रेस को दिया जोर का झटका! Rahul Gandhi
हरियाणा में BJP ने तोड़ा 57 साल का रिकॉर्ड: फॉर्मूला हिट-60 नए कैंडिडेट्स में 34 जीते
टूट कर बिखर जाएगा इंडिया गठबंधन? कांग्रेस की 'अनदेखी' पर सहयोगियों का जुबानी हमला