WhatsApp पर कोई करें ब्लॉक, तो पता लगाए चुटकियों में, फॉलो करें ये टिप्स

वॉट्सऐप पर ब्लॉकिंग फीचर है। इस फीचर की मदद से आप किसी अनचाहे कॉन्टेट को ब्लॉक कर सकते है। लेकिन कोई शख्स आप ही को ब्लॉक कर दें तो ? इसे पहचानने के लिए आपको बस ये सिंपल टिप्स को फॉलो करना पड़ेगा। 

Nitesh Uchbagle | Published : Apr 26, 2024 11:44 AM IST / Updated: Apr 26 2024, 05:26 PM IST

टेक डेस्क. इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप अपने फीचर्स के लिए दुनिया भर लोकप्रिय है। ये एंड्राइड और आईफोन दोनों में उपलब्ध है। बीते कुछ दिनों में कंपनी ने कई अपडेट लेकर आई है। इसी कड़ी में कंपनी का ब्लॉक करने का फीचर भी है।

शानदार है वॉट्सऐप की ब्लॉकिंग सिस्टम

अगर आपको कोई शख्स परेशान करता है, तो आप उसे ब्लॉक करने का ऑप्शन देता है। अगर आप उस शख्स को ब्लॉक करने के बाद वह व्यक्ति उस नंबर से आपको न कॉल कर पाएगा न ही कोई मैसेज। लेकिन खास बात ये है कि आप जिस भी शख्स को ब्लॉक करते है, उसे बिल्कुल समझ नहीं आता। अगर आपको किसी ने ब्लॉक किया, तो आप कैसे पहचानेंगे। आईए जानते है।

किसी ने कर दिया ब्लॉक तो ऐसे पहचानें

अगर आपको किसी ने ब्लॉक कर दिया है। इन टिप्स को फॉलो कर पता कर सकते है कि किसी यूजर ने आपको ब्लॉक किया है या नहीं।

यह भी पढ़ें…

क्या है एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन फीचर, जो बन गया WhatsApp के गले की फांस

Share this article
click me!