हर वीकेंड 1 नई स्किल: ये 5 App आपको एक साल में 10 गुना स्मार्ट बना देंगे

Published : Jun 28, 2025, 07:56 PM IST
Skill Learning Apps

सार

Best Skill Learning Apps : हर वीकेंड एक नई स्किल सीखकर आप एक साल में खुद को अपग्रेड कर सकते हैं। कई लर्निंग ऐप्स से आप क्रिएटिव, स्मार्ट और जॉब-रेडी बन सकते हैं। इसके लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है। घर बैठे ही मोबाइल से नई चीजें सीख सकते हैं।

Weekend Skill Learning Apps : शनिवार शाम आते ही ज्यादातर लोग नेटफ्लिक्स (Netflix) या कोई दूसरा OTT प्लेटफॉर्म खोल लेते हैं या फिर सोते हैं... और फिर सोमवार कब आ जाता है पता ही नहीं चलता। लेकिन सोचिए, अगर हर वीकेंड सिर्फ 2 घंटे लगाकर आप एक नई स्किल सीखें तो 1 साल में आप 50 से भी ज्यादा एक्स्ट्रा स्किल्स के मालिक बन सकते हैं। इसके लिए आप 5 Apps की हेल्प ले सकते हैं, जो आपकी लाइफ को 10 गुना स्मार्ट बना सकते हैं, वो भी मोबाइल पर मजे लेते हुए। तो चलिए जानते हैं इन गेमचेंजर ऐप्स के बारें में...

1. Skillshare: क्रिएटिविटी का पावरहाउस

ये ऐप Android और iOS दोनों पर है। इससे आप ग्राफिक डिजाइन, विडियो एडिटिंग, एनिमेशन और फोटोग्राफी सीख सकते हैं। वीकेंड प्रोजेक्ट्स और माइक्रो-क्लासेस ले सकते हैं। क्रिएटर्स, स्टूडेंट्स और कंटेंट मेकर्स के लिए ये शानदार है। हर शनिवार-रविवार सिर्फ 1 क्लास लेकर 1 महीना में खुद की इंस्टाग्राम रील एजेंसी शुरू कर सकते हैं।

2. Duolingo: मजे-मजे में सीखें लैंग्वेज

इस ऐप से इंग्लिश, फ्रेंच, जर्मन, जापानी समेत 30 से ज्यादा लैंग्वेज सीख सकते हैं। यह गेम जैसा है। हर दिन सिर्फ 15 मिनट देकर लैंग्वैज सीख सकते हैं। ये दिमाग के लिए पजल्स, लैंग्वेज थेरेपी का काम भी करता है। रियल टाइम स्पीकिंग प्रैक्टिस भी कराता है। एक साल Duolingo पर मेहनत कर दें तो आप 3 नए लैंग्वेज के बेसिक में मास्टर हो सकते हैं!

3. Google Digital Garage: सर्टिफिकेट के साथ करियर

ये गूगल का फ्री कोर्स प्लेटफॉर्म है। इससे डिजिटल मार्केटिंग, AI बेसिक्स, सॉफ्ट स्किल्स सीख सकते हैं। Industry-Recognized सर्टिफिकेट्स भी देता है। ये स्टेप बाय स्टेप लर्निंग पाथवे तैयार करता है। हर संडे 1 घंटे देकर साल के अंत तक 5 से ज्यादा गूगल सर्टिफिकेट पा सकते हैं।

4. Notion: लाइफ ऑर्गनाइज करने की स्किल

इस ऐप टाइम मैनेजमेंट, नोट्स, गोल ट्रैकिंग जैसी स्किल्स सीख सकते हैं। वीकेंड पर 'गोल ट्रैकर' और 'स्किल कैलेंडर' बनाएं। टेम्प्लेट्स के साथ सबकुछ बेहद आसान होता है। इस ऐप के फ्री वर्जन में ही 90% तक की पावर मिलती है!

5. LinkedIn Learning: करियर ग्रोथ की चाबी

इस ऐप से एक्सेल, पावर पॉइंट, रिज्यूम बिल्डिंग और बिजनेस राइटिंग जैसे स्किल्स सीख सकते हैं। इसमें वीडियो फॉर्मेट में इंटरैक्टिव सीखने का मौका मिलता है। इसमें सर्टिफिकेशन भी दिया जाता है, जो प्रोफाइल पर सीधे जुड़ता है। इससे रिक्रूटर्स के लिए आपका स्किल बैज होता है। हर वीकेंड 1 कोर्स करके आप इंटरव्यू से पहले ही एक्सपर्ट बन सकते हैं।

 

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Read more Articles on

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स