
Swiggy Zomato Hidden Coupon Tricks : शनिवार की रात गरमा-गरम बिरयानी या फ्राइड राइस, मंचूरियन का मूड हो और आपके फोन में Zomato-Swiggy खुला हो लेकिन जैसे ही बिल 500 रुपए दिखे तो मन खराब हो जाता है और भूख भी गायब हो जाती है। अगर अब तक ऐसा ही आपके साथ भी होता आया है तो अब नहीं होगा। क्योंकि इस वीकेंड हम आपको बता रहे हैं 3 ऐसे सीक्रेट कूपन ट्रिक्स, जो स्विगी-जोमैटो जैसे फूड ऐप्स में 50% तक का डिस्काउंट दिला सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे...
हर हफ्ते जोमौटो और स्विगी अपने पुराने यूजर्स को कम और नए यूजर्स को ज्यादा छूट देते हैं। ऐसे में अपने पुराने नंबर से ऐप से लॉग-आउट करें और किसी फैमिली मेंबर या अपने दूसरे नंबर से नया अकाउंट बनाएं। अगर आप 249 रुपए तक का ऑर्डर भी करते हैं तो 120 रुपए तक का डिस्काउंट मिल सकता है। कुछ डिवाइसेज में ऐप कॉर्नर (App Cloner) जैसे Parallel Space यूज कर सकते हैं।
खाना ऑर्डर करने के बाद डायरेक्ट पेमेंट करने की बजाय, ऐप में कुछ अन्य पेमेंट ऑप्शन सेलेक्ट करें। जैसे अमेजन पे ऑफर्स (Amazon Pay Offers) वीकली सेलेक्टेड यूजर्स को 150 रुपए तक का कैशबैक देते हैं। Simpl पर 'Buy Now Pay Later' से इंस्टैंट तक 75-100 रुपए तक की छूट मिलती है। Paytm भी वीकेंड पर 30-120 रुपए तक का कैशबैक या डिस्काउंट ऑफर करते हैं। फूड ऑर्डर के बाद पेमेंट से पहले इन वॉलेट्स के 'Offers' सेक्शन में कूपन चेक करें।
कुछ लोग Telegram पर ऐसे Bots बना चुके हैं जो हर घंटे स्विगी-जोमैटो के नए छुपे हुए कूपन निकालते हैं। आपको बस @FoodieCouponsBot या @ZomatoSwiggyLoots टाइप करना है इनमें हर दिन कई एक्टिव कूपन मिलते हैं, जो ऐप में नहीं दिखते। अगर आप कंप्यूटर या लैपटॉप से ऑर्डर करते हैं, तो ये टूल क्रोम ब्राउजर में जोड़ लें। CouponDunia Extension ऑटोमैटिक कूपन लगाते हैं। CashKaro और Zingoy के जरिए ऑर्डर करने पर कुछ पैसे जैसे कैशबैक वापस मिल सकते हैं।