
पहले ज्यादातर लोग कपड़े धुलने के लिए हाथों का इस्तेमाल करते थे लेकिन समय के साथ धीरे-धीरे चीजें बदलती गईं। अब हाथों की जगह वॉशिंग मशीन ने ले ली है। मैनुअल से लेकर ऑटोमैटिक तक फीचर्स के साथ इसे खरीदा जा सकता है, बाजार में 10 हजार से लेकर 40 हजार में एक से बढ़िया कपड़े धोने वाली मशीन मिल जाएगी। हालांकि ज्यादा पैसा नहीं खर्च नहीं करना है और मार्केट जाने का टाइम नहीं है तो काम भी आसान हो गया है।
बता दें, इन दिनों विजेता सेल्स पर ऑफर चल रहा है। जहां से इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदने पर 60% का डिस्काउंट पा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं जगह, पैसे और फीचर्स के हिसाब से आपके लिए कौन सी वॉशिंग मशीन बेस्ट रहेगी और इसके लिए ज्यादा पैसे भी नहीं देने होंगे। मात्र 18 हजार के अंदर अच्छा प्रोडक्ट मिल जाएगा।
सैमसंग की 7 KG 5 Star Digital Inverter Automatic Top Load Washing Machine पर 22% का ऑफर मिल रहा है। जिसे आप 17,490 रुपए में खरीद सकते हैं। खासियत देखें तो-
इस वॉशिंग मशीन पर 23% का डिस्काउंट मिल रहा है। ये पूरी तरह से आटोमैटिक है। जो इन-बिल्ट हीटर और सेप्रो वॉश के साथ पेश की गई है। साथ में ऑटो क्लीन ट्यूब दिया गया है। आप इसे केवल 17,190 रुपए में खरीदें। जबकि अन्य फीचर इस प्रकार है
ज्यादा बजट नहीं है या फिर सिंगल फैमिली में रहते हैं तो Voltas का ये प्रोडक्ट बढ़िया विकल्प रहेगा। विजय सेल्स पर 47% छूट पर इसे 12,990 रुपए में खरीद सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में-