Vivo X200 FE: 6 खूबियां जो इसे दमदार और 55K लायक बनाते हैं

Published : Jul 14, 2025, 02:37 PM IST
Vivo X200 FE

सार

क्या वीवो का लेटेस्ट लॉन्च स्मार्टफोन X200 FE, 55,000 रुपए में बेस्ट डील है? जानिए वो 6 खूबियां, जो इसे स्टाइलिश और पावरफुल तो बनाते ही हैं, प्रीमियम कैटेगरी में सबसे अलग भी रखते हैं। इसकी बैटरी, परफॉर्मंस कैसे हैं?

Vivo X200 FE Full Review : वीवो ने अपना नया कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप फोन X200 FE भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। दमदार बैटरी, फ्लैगशिप-ग्रेड कैमरा और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300+ प्रोसेसर के साथ यह डिवाइस उन यूजर्स को टारगेट करता है जो 60,000 रुपए से कम बजट में प्रीमियम परफॉर्मेंस चाहते हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या Vivo X200 FE वाकई फ्लैगशिप किलर है? आइए जानते हैं वो 6 खूबियां जो इस फोन को कॉम्पैक्ट बीस्ट बनाते हैं...

1. स्लिम और प्रीमियम डिजाइन

X200 FE का डिजाइन इसका सबसे बड़ा X फैक्टर है। इसका वजन सिर्फ 186 ग्राम है, जबकि 7.99mm अल्ट्रा-स्लिम प्रोफाइल लुक को धांसू बनाता है। IP68/IP69 रेटिंग के साथ डस्ट-प्रूफ और वॉटर-रेजिस्टेंट है।

2. फ्लैगशिप पावर

वीवो के इस फोन में 3.4GHz तक की क्लॉक स्पीड, 4+4 CPU कॉन्फ़िगरेशन और Android 15 बेस्ड FunTouch OS 15 से लैस किया गया है। मतलब गेमिंग हो या मल्टीटास्किंग X200 FE बिना रुके परफॉर्म कर सकता है।

3. Zeiss कैमरा सेटअप

इस फोन में 50MP Sony IMX921 मेन कैमरा दिया गया है, जो OIS के साथ आ रहा है। इसमें 50MP Zeiss टेलीफोटो, 8MP अल्ट्रा-वाइड (120° FoV) है और स्ट्रीट फोटोग्राफी मोड दिया गया है। इससे लो-लाइट से लेकर इंस्टा रील्स तक फोटो क्वालिटी लाजवाब है।

4. 6500mAh की बैटरी

इस पतले फोन की बैटरी बेहद पावरफुल है। इसमें 6500mAh की बैटरी कंपनी ने दी है, जो सिर्फ 20 मिनट में 50% चार्ज हो जाता है। एक बार चार्ज करने पर 1.5 दिन तक का बैकअप मिलता है। Vivo ने बैटरी साइज और डिजाइन का बैलेंस शानदार रखा है।

5. AI फीचर्स से भरपूर स्मार्ट यूजर एक्सपीरियंस

इस फोन में AI Magic Erase, AI इमेज एक्सपेंजर, AI स्मूथ UI और गेमिंग टर्बो। X200 FE सिर्फ फास्ट नहीं, स्मार्ट भी है। यूजर इंटरफेस फ्लूइड और रिस्पॉन्सिव है।

6. Vivo X200 FE की कीमत

यह फोन दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। पहला 12GB RAM + 256GB स्टोरेज ₹54,999 में आ रहा है। जबकि दूसरे 16GB RAM + 512GB स्टोरेज के लिए ₹59,999 रुपए खर्च करने पड़ेंगे। इसकी प्राइस को देखते हुए ये OnePlus 12R, iQOO 12 और Samsung S24 FE जैसे फोन को कड़ी टक्कर दे सकता है।

 

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Read more Articles on

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स