Apple iPhone SE 4 Price : आने वाला है ऐपल का सबसे सस्ता आईफोन, जानें कितनी होगी कीमत

ऐपल के सबसे सस्ते और किफायती फोन को लेकर कई तरह के दावे हो रहे हैं। एक बार फिर रिपोर्ट्स में पता चला है कि यह फोन थोड़ी देर से लॉन्च होगा। हालांकि, इससे पहले दावा किया गया था कि आईफोन 15 के साथ ही इस फोन की भी लॉन्चिंग की जाएगी।

टेक डेस्क : Apple का नेक्स्ट अफोर्डेबल फोन iPhone SE 4 को लेकर एक बार फिर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। नया आईफोन SE 4 को लेकर अब तक जानकारी मिल रही थी कि यह फोन 2024 तक लॉन्च हो सकता है। लेकिन अब दावा किया जा रहा है कि यह फोन 2025 में आएगा। ऐपल के बाकी फोन से यह काफी सस्ता हैंडसेट होगा। आइए जानते हैं इस फोन की क्या खासियत होगी और कितनी कीमत में यह लॉन्च होगा...

Apple iPhone SE 4 : कब तक लॉन्च होगा

Latest Videos

अलग-अलग लीक्स और रिपोर्ट्स में पता चलता रहता है कि आईफोन SE 4 जल्द ही मार्केट में लॉन्च होने वाला है लेकिन अब एनालिस्ट जेफ पु का दावा है कि यह फोन साल 2025 में 5G मॉडेम के साथ लॉन्च हो सकता है।

Apple iPhone SE 4 : स्पेसिफिकेशन

लीक्स के अनुसार, इस फोन में 6.1 इंच की OLED डिस्प्ले कंपनी देगी। होम बटन के बदले टच ID हटाकर फेस ID दी जा सकती है। SE 4 के कैमरे में बड़ा अपग्रेड देखने को मिल सकता है। इसमें टाइप-C चार्जिंग पोर्ट होने की उम्मीद है। इसकी डिजाइन की बात करें तो यह बिल्कुल आईफोन XR जैसा ही होगा। इसमें आईफोन के मौजूदा बॉक्सी डिजाइन की बजाया राउंड यानी गोल डिजाइन वाला कॉर्नर हो सकता है।

Apple iPhone SE 4 : 5G बेसबैंड चिप से लैस होगा

दावा है कि SE 4 का लुक आईफोन 14 जैसा ही होगा। आईफोन SE 4 को ऐपल 5G बेसबैंड चिप से लैस कर सकती है। यह चिप मिलीमीटर वेव्स फ्रीक्वेंसी की बजाय सिर्फ 6GHz स्पेक्ट्रम ही सपोर्ट करेगा।

Apple iPhone SE 4 Price in India

अब बात ऐपल के नेक्स्ट अफोर्डेबल फोन iPhone SE 4 की कीमत की करें तो अलग-अलग रिपोर्ट्स और लीक में यह दावा किया जा रहा है कि कंपनी इस फोन को भारत में 49,990 रुपए के एक्सपेक्टेड दाम पर उतार सकती है। हालांकि, अभी कंपनी की तरफ से कुछ भी कंफर्म नहीं किया गया है।

Apple iPhone SE 4 में देरी क्यों

एनालिस्ट का दावा है कि आईफोन SE 4 के लॉन्च होने में इसलिए देरी हो सकती है क्योंकि SE सीरीज के आईफोन की डिमांड काफी कम है। हालांकि, इससे पहले आई रिपोर्ट में बताया गया था कि SE 4 आईफोन 15 के साथ ही आएगा लेकिन अब इसकी उम्मीद कम ही है। अभी तक ऐपल की तरफ से इसको लेकर किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी गई है।

इसे भी पढ़ें

50MP कैमरा, 6000 mAh बैटरी : क्या 19 हजार में खरीदने लायक है Samsung का नया 5G फोन, देखें Review

 

Realme Narzo 60 Series : रियलमी ने मचाया धमाल, एक साथ लॉन्च किए दो-दो स्मार्टफोन

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल