Jio, BSNL, Airtel, Vi टेलीकॉम कंपनियों को नेटवर्क मैप अनिवार्य रूप से प्रकाशित करना होगा। 2G, 3G, 4G, 5G सहित कौन सी सेवा किस क्षेत्र में उपलब्ध है, कहां-कहां कवरेज है, इसका मैप स्पष्ट रूप से प्रकाशित करना होगा, ऐसा TRAI ने निर्देश दिया है। किस क्षेत्र, किस इलाके में नेटवर्क है, इसकी जानकारी हर टेलीकॉम कंपनी को देनी होगी।