
Google Security Warning for Android Users: अगर आपके पास भी एंड्रॉयड फोन है, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। गूगल ने एक बड़ा अलर्ट जारी किया है। जिसमें टेक दिग्गज ने माना है कि दिसंबर में एंड्रॉयड सिस्टम पर एक बड़ा साइबर अटैक हुआ है, जिसकी वजह से करोड़ों यूजर्स का फोन हैकर्स के लिए आसान टारगेट बन सकता है। सबसे चिंता की बात यह है कि करीब 30% एंड्रॉयड फोन ऐसे हैं, जिनके लिए अभी कोई फिक्स मौजूद नहीं है। ऐसे में अगर आपने समय रहते अपडेट नहीं किया, तो आपका फोन भी खतरे में पड़ सकता है।
गूगल ने इस खतरे को लेकर 'डेंजरस दिसंबर' (Dangerous December) नाम से अलर्ट जारी किया है। कंपनी के मुताबिक, एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम में दो गंभीर कमियां पाई गई हैं, जिनका फायदा हैकर्स उठा सकते हैं। इन खामियों को गूगल ने CVE-2025-48633 और CVE-2025-48572 नामों से पहचाना है। गूगल ने साफ कहा है कि अगर इन पर ध्यान नहीं दिया गया, तो यूजर्स का डेटा चोरी हो सकता है और फोन पूरी तरह कंट्रोल में जा सकता है।
CVE-2025-48633 वाली दिक्कत के जरिए हैकर्स फोन में वायरस वाला ऐप इंस्टॉल कर सकते हैं, आपकी फोटो, वीडियो और फाइल्स तक पहुंच बना सकते हैं, पर्सनल जानकारी चुरा सकते हैं यानी बिना आपकी जानकारी के फोन किसी और के कंट्रोल में जा सकता है। दूसरी खामी CVE-2025-48572 को गूगल ने और भी ज्यादा खतरनाक बताया है। इस बग की मदद से लोकल अटैकर फोन की सिक्योरिटी को बायपास कर सकता है। वायरस ऐप के जरिए ज्यादा एक्सेस पा सकता है और एंड्रॉयड के सेफ्टी फीचर्स ही टूट सकते हैं। आसान शब्दों में कहें तो यह बग फोन की सुरक्षा को अंदर से कमजोर कर देता है।
गूगल ने बताया है कि एंड्रॉयड 13, 14, 15 और 16 के लिए फिक्स जारी कर दिया गया है, लेकिन एंड्रॉयड 12 या उससे पुराने वर्जन वाले फोन अभी भी खतरे में हैं। इस समय दुनिया में 30% से ज्यादा एंड्रॉयड फोन पुराने सिस्टम पर चल रहे हैं, जिनकी संख्या करोड़ों में है। अगर आपका फोन पुराना है और नया अपडेट नहीं मिल रहा, तो खतरा ज्यादा है।