
घर को फैशनेबल और मॉडर्न दिखाने के लिए एक से बढ़कर एक एस्थेटिक फर्नीचर बाजार में मौजूद है। आप भी सालों पुराने बेड या सोफा को कबाड़ में नहीं देना चाहते हैं तो ये आर्टिकल आपके है। आज हम आपको ऐसी 5 वेबसाइट ओर ऐप्स की लिस्ट बताएंगे, जहां आप सीधे पुराने फर्नीचर को एक क्लिक में सेल कर सकते हैं।
सेकेंड हैंड फर्नीचर सेलिंग के लिए ओएलएक्स सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। आप यहां Google-Facebook से आसानी से साइन अप कर सकते हैं। होमपेज पर सेल का ऑप्शन मिलेगा, जहां फर्नीचर केटेगिरी पर क्लिक कर फोटो एड करें। साथ में एड्रेस-लोकेशन की डिटेल डालें ताकि यूजर आसानी के कॉन्टेक्ट कर सके।
ये भी पढ़ें- Room Heater: रूम संग जेब भी गर्म ! 2 हजार में देखें रूम हीटर ऑप्शन
सरल और बजट फ्रेंडली लेटआउट के साथ आने वाला क्विकर काम आसान कर सकता है। आप ऐप या वेबसाइट पर जाकर आसानी से रजिस्टर कर सकते हैं। कॉलिंग के लिए हमेशा उपलब्ध रहें और रेट ऊपर-नीचे करते रहें।
फेसबुक मार्केटप्लेस बीते कुछ समय से लोगों को खूब पसंद आ रहा है और इसे यूज करना भी बहुत आसान है। अगर आप भी ओल्ड फर्नीचर के साथ कपड़े या फिर किचन का सामान बेचना चाहते हैं तो इसे एक्सप्लोर कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- इंजन ऑयल प्रेशर जीरो होने का मतलब क्या है? जानिए फ्लाइट में कितना बड़ा खतरा होता है
ये ऐप उन लोगों के लिए काम का है, जो पुराना सामान देकर नया खरीदना चाहते हैं। सिंपल लॉगिन करके सेल या फर्नीचर एक्सचेंज के सेक्शन में जाएं। प्रोडक्ट की मांगी डिटेल्स और फोटो डालें। यहां पर कीमत आप नहीं बल्कि टीम डिसाइड करती है। 48 घंटे में प्रोडक्ट अप्रूवल के बारे में पता चला जाएगा। पिकअप या कस्टमर डिटेल के लिए मेन साइट विजिट करें।
पुराना फर्नीचर बेचने के लिए जूपी भी बढ़िया एप है। यहां पर आप बिना किसी परेशानी के सामान बेच सकते हैं। इतना ही नहीं साथ में पिकअप की सुविधा भी मिलती है। जूपी पर साइन अप करें। फर्नीचर कैटेगरी चुनते हुए प्रोडक्ट की पूरी डिटेल और जानकारी डालें। कीमत सेट करके लिस्ट करें। पिकअप-डिलीवरी ऐप खुद संभालता है।