Google Gemini Prompts for Men: रेट्रो साड़ी ट्रेंड के बाद अब लड़कों में माफिया और 90s हीरो लुक का क्रेज

Published : Sep 15, 2025, 08:10 PM ISTUpdated : Sep 15, 2025, 08:12 PM IST
Google Gemini AI Prompts for Men

सार

Google Gemini AI Prompts for Men: रेट्रो साड़ी ट्रेंड के बाद अब Instagram पर धूम मचा रहा है Google Gemini AI Men फोटो प्रॉम्प्ट्स। माफिया स्टाइल, 90s रोमांटिक पोज जैसे ऑप्शंस से आप अपनी फोटो को बना सकते हैं बिलकुल फिल्मी हीरो जैसा। जानिए कैसे?

Google Gemini AI Prompts for Men: कुछ ही दिन पहले इंस्टाग्राम पर Retro Saree AI Trend ने धूम मचा दी थी। लड़कियों की आम तस्वीरें अचानक से 90s बॉलीवुड मूवी वाली हीरोइन लुक में बदल गईं और सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। अब नया ट्रेंड लड़कों के लिए आ गया है। Google Gemini AI के नए प्रॉम्प्ट्स की मदद से लड़के भी अपनी सिंपल फोटो को फिल्मी हीरो, विंटेज माफिया या मैगजीन कवर स्टार जैसी स्टाइलिश तस्वीर में बदल सकते हैं। मजेदार बात यह है कि इसमें न महंगे कैमरे चाहिए और न ही बड़े फोटोशूट। बस एक फोटो और सही प्रॉम्प्ट्स और आपका लुक हो जाएगा पूरी तरह ट्रांसफॉर्म।

लड़कों के लिए Google Gemini AI प्रॉम्प्ट्स

टीचर लुक (Teacher Look)

क्लासरूम का सीन, हाथ में किताब, चश्मा और हल्की-सी रोशनी- इंटेलेक्चुअल हीरो जैसी मूवी स्टिल में और आपकी फोटो बदल जाएगी।

विंटेज बॉलीवुड माफिया (Vintage Bollywood Mafia)

70s का स्टाइल, क्लासिक कार पर बैठा डॉन लुक। क्रीम पिनस्ट्राइप ब्लेजर, बेलबॉटम और ओपन शर्ट वाला परफेक्ट देसी माफिया स्टाइल।

रिवरबैंक रिलैक्सेशन (Riverbank Relaxation)

नदी किनारे कैंपिंग चेयर पर बैठे हुए कैजुअल लुक में नेचुरल स्टाइल फोटो। हल्की हवा, स्नैक्स और पानी की बोतल, एकदम रियलिस्टिक वाइब।

रेट्रो 90s रोमांस (Retro 90s Romance)

गहरे वाइन-कलर वाले आउटफिट और बैकग्राउंड के साथ 90s रोमांटिक हीरो लुक। हाथ में गुलाब और मूवी-जैसी शैडो वाली तस्वीर।

ब्लैक-एंड-व्हाइट ड्रामा (Black-and-White Drama)

डार्क टर्टलनेक स्वेटर और गहरी छाया के साथ सीरियस मूड फोटोशूट। बिलकुल क्लासिक मैगजीन पोर्ट्रेट जैसा लुक।

मिरर सेल्फी मैजिक (Mirror Selfie Magic)

ब्राउन स्वेटर, जींस और ग्लासेस के साथ अल्ट्रा-रियलिस्टिक मिरर सेल्फी। गर्म रोशनी और स्टाइलिश पोज आपकी फोटो को बना देंगे इंस्टा-वर्थी।

एडिटोरियल स्टूडियो शॉट (Editorial Studio Shot)

स्मोकी स्टूडियो लाइट्स, ब्लैक सूट और कॉन्फिडेंट एक्सप्रेशन- एकदम हाइपर-रियलिस्टिक कवर पेज फोटोशूट।

अब सिर्फ लड़कियां ही नहीं, बल्कि लड़के भी Gemini AI की मदद से अपनी फोटोज को नया ट्विस्ट दे सकते हैं। चाहे क्लासिक फिल्म लुक चाहिए या स्टाइलिश मॉडल वाली पिक्चर, सबकुछ मिलेगा बस एक क्लिक पर। बस अपनी जरूरत के हिसाब से प्रॉम्प्ट्स दें और स्टाइलिश पोटोज पाएं। आपको बता दें कि फोटो बनाने के लिए आप Google Gemini AI प्रॉम्प्ट्स अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी में भी दे सकते हैं। और भी शानदार लुक के लिए अंग्रेजी प्रॉम्ट्स नीचे दिए गए x.com लिंक पर क्लिक कर चेक कर सकते हैं। आप अपनी जरूरत अनुसार प्रॉम्प्ट्स को बदल भी सकते हैं।

 

 

ये भी पढ़ें- Google Gemini से सीखें AI 3D क्रिएशन और बढ़ाएं अपना करियर स्किल्स, जानिए कैसे?

Google Gemini AI से फोटो कैसे बनाएं?

  • सबसे पहले अपने मोबाइल के Play Store से Google Gemini App इंस्टॉल करें।
  • ऐप खोलकर अपनी Gmail ID से साइन-इन करें।
  • अब आपको Gemini Flash 2.5 फीचर पर जाना होगा।
  • इसके बाद अपनी गैलरी से कोई फोटो चुनें।
  • वहां दिए गए किसी भी Prompt का इस्तेमाल करें।
  • कुछ ही सेकंड में आपकी फोटो तैयार हो जाएगी।
  • फोटो को सेव करने के लिए ऊपर दिख रहे Download Option पर क्लिक करें।

ये भी पढ़ें- Google Gemini Saree Prompt: बिना मेकअप पाएं 90s मूवी वाला लुक, ट्राई करें ये 3 प्रॉम्ट 

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

Airtel ने अचानक से गायब कर दिए 2 रिचार्ज प्लान, ग्राहकों को जोर का झटका!
Cello Lunch Box मात्र 600रू में ! देखें धमाकेदार डील्स