
iOS 26 Release Date and Time in India: अगर आप भी आईफोन इस्तेमाल करते हैं आज का दिन बहुत खास होने वाला है। Apple ने iPhone 17 Series लॉन्च करने के बाद एक हफ्ते बाद ही iOS 26 अपडेट पेश करने की जानकारी दी थी। भारतीय समयानुसार इसे 15 सितंबर को रात 10.30 बजे रोल आउट किया जा सकता है। ये अपडेट कई मायनों में खास होने वाला है, जहां यूजर्स को Liquid Glass थीम और कई AI व नॉन-AI जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।
लीक रिपोर्ट्स के अनुसार iOS 26 अपडेट लेटेस्ट फीचर्स से लैस होगा। जहां यूजर्स बिल्कुल नया Liquid Glass थीम देखने को मिल सकता है। ये स्मूथ एनिमेशन, डेप्थ इफेक्ट, डायनेमिक लॉक स्क्रीन, डार्क वाले नए ऐप को और स्पेशल बनाएगा। इसके अलावा Call Screening फीचर भी दिया जा सकता है, जहां कॉल रिसीव होने से पहने कॉल करने वाले को अपना नाम और कॉल करने का रीजन बताना होगा। इसके साथ ही मैसेज फिल्टर, स्मार्ट ऐप जैसे फीचर भी देखने को मिल सकते हैं।
ये भी पढ़ें- iPhone 17 Series: आईफोन 17 के लिए करना होगा इंतजार, जानें यूजर्स क्यों परेशान?
अगर आप ऊपर बताई गई किसी सीरीज का iPhone चलाते हैं और iOS 26 को अपडेट करना चाहते हैं तो आईफोन की सेटिंग में जाएं। यहां पर जनरल का विकल्प मिलेगा, इसे क्लिक करते सॉफ्टवेयर अपडेट चुनें। ये धीरे-धीरे पूरी डिवाइस को कवर करता है, ऐसे में फोन अपडेट में वक्त थोड़ा ज्यादा लग सकता है।
ये भी पढ़ें- Google Gemini Couple Photo: 90s वाला फिल्मी रोमांस पार्टनर के साथ ! ये 5 प्रॉम्ट बनाएंगे लुक खास
भारत में अभी iOS 26 रिलीज नहीं हुआ है, इस ऐपल 15 सितंबर को लॉन्च करेगा।
अगर आप आईफोन अपडेट करना चाहते हैं तो सेटिंग में जाकर सॉफ्टवेयर अपडेट का विकल्प चुन सकते हैं।