iPhone 17 Series की डिलीवरी में देरी! भारत में स्टॉक की कमी के कारण iPhone 17 Pro Max और iPhone Air की डिलीवरी 19 सितंबर से बढ़कर अक्टूबर तक। जानें कब मिलेगा आपका नया iPhone।
iPhone 17 Series Delivery Date: Apple ने बीते हफ्ते वर्ल्डवाइड आईफोन 17 सीरीज को लॉन्च किया था। उम्मीद थी कि जल्द ही ग्राहक खरीद पाएंगे। 12 सितंबर से प्री-ऑर्डर शुरू होने के बाद 19 सितंबर से डिलीवरी शुरू होनी थी, लेकिन लगता है ऐसा नहीं हो पाएगा। लगातार सामने आ रही लीक रिपोर्ट्स के अनुसार Apple की वेबसाइट और भारत में स्थित एपल स्टोर में स्टॉक की कमी देखने को मिल रही है।
iPhone Air मॉडल का कम पड़ा स्टॉक ?
मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार भारत में iPhone 17 Air और iPhone 17 सीरीज का स्टॉक बहुत कम है। हालांकि, भारत में धीरे-धीरे एपल तेजी से रिटेल स्टोर्स को बढ़ाने की कोशिश कर रहा है, ताकि ग्राहकों की जरूरत पूरी की जा सके। बता दें कि नई iPhone Series लॉन्च होने पर कंपनी का प्रोडक्शन फोकस बेस वेरिएंट पर ज्यादा रहता है। इसके बाद Pro और Pro Max मॉडल्स को बढ़ाया जाता है। उदाहरण के तौर पर यदि 500 यूनिट आईफोन शिपमेंट किए जा रहे हैं तो यहां पर Pro Model की संख्या 50 और Pro Max के मात्र 10 मॉडल होंगे। इसके अलावा, 512GB और 1TB वेरिएंट भी कम होते हैं। जिस कारण ग्राहक Apple Online Store या फिर रिटेल चैनल का सहारा लेते हैं, बावजूद इसके लेट डिलीवरी देखने को मिल सकती है।
iPhone 17 की डिलीवरी कब शुरू होगी ?
एपल की साइट के अनुसार पहले डिलीवरी डेट 19 सितंबर थी, जिसे बढ़ाकर अब 27 सितंबर से 6 अक्टूबर तक कर दिया गया है। दिल्ली-मुंबई जैसे मेट्रोपॉलिटन शहरों को भी iPhone 17 का इंतजार करना होगा। ऐसा ही हाल भारत के दूसरे शहरों को भी है। जहां बात करे iPhone Air की तो इसके बेस वेरिएंट से लेकर अन्य कलर वेरिएंट के लिए ग्राहकों को इंतजार करना होगा।
ये भी पढ़ें- iPhone 17 सबसे सस्ता कहां? जानें किस देश में ऐपल के नए फोन की कीमत कम
iPhone 17 Pro Max का स्टॉक क्यों कम है?
इस बार आईफोन सीरीज का सबसे पावरफुल फोन iPhone 17 Pro Max है, जिसके लिए लोगों के बीच अलग से दीवानगी है। यदि आप भी इस मोबाइल को खरीदने का इंतजार कर रहे हैं तो आपको 6 से 11 अक्टूबर तक डिलीवरी का इंतजार करना पड़ सकता है। प्रो मैक्स मॉडल खूब पसंद किया जा रहा है दिल्ली स्थित Apple स्टोर में इस फोन का बेस वेरिएंट सोल्ड आउट हो चुका है।
ये भी पढ़ें- iPhone 17 Series: कैसे करें प्री-ऑर्डर, जानें EMI ऑप्शन और ऑफर्स
सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवाल
आईफोन 17 की कीमत कितनी है?
iPhone 17 के 256GB वेरिएंट की कीमत ₹82,900 तो 512GB स्टोरेज वाला फोन ₹1,02,900 में खरीदा जा सकता है।
आईफोन 17 प्रो मैक्स कितने का है?
iPhone 17 Pro Max 256GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत ₹1,49,900 रुपए है।
